मृत फोटोग्राफर के परिजनों से मिले सांसद, की आर्थिक मदद

की आर्थिक मदद

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 7:14 PM

पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव ने एक दैनिक अखबार के फोटोग्राफर नीलांबर यादव की हुई हत्या को बहुत दुखद घटना बताया. उन्होंने कहा कि वह हर तरह से पूरे पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. सांसद श्री यादव शनिवार को मृतक के न्यू सिपाही टोला स्थित आवास पर पहुंचे थे. वहां पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की. इसके बाद मृतक की पत्नी स्वीटी कुमारी को फिलहाल 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की. उन्होंने कहा कि मृतक की बहन की शादी में भी 50 हजार रुपये की मदद उनकी ओर से की जाएगी. साथ ही मृतक के दोनों बच्चों को फ्री एजुकेशन दिलाने का भरोसा दिलाया और पत्नी को पूर्णिया विश्वविद्यालय या नगर निगम में नौकरी लगवाने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने नीलांबर यादव के हत्यारे को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा मिलने की मांग की.उन्होंने हत्या की घटना में शामिल लोगों के अबतक नहीं पकड़े जाने पर आश्चर्य प्रकट किया. इस मौके पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, मंटू यादव, कुनाल चौधरी, मनोज यादव, नेयर खान, सुडु यादव, अरुण सिंह, सुमित यादव, नितेश गुप्ता, चन्द्र कुमार यादव, राहुल सिंह, अनिल साह, अंबष्ट पासवान, अभिषेक यादव आदि मौजूद थे. फोटो. 4 पूर्णिया 26- सांत्वना देते सांसद पप्पू यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version