16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सांसद, सौंपा ज्ञापन

सौंपा ज्ञापन

पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरूवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और बिहार में सड़क विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. सांसद पप्पू यादव ने पटना कच्ची दरगाह से पूर्णिया तक प्रस्तावित एक्सप्रेस हाइवे के रूट में संशोधन की मांग की. उन्होंने कहा कि इस रूट में सुधार की आवश्यकता है, ताकि अधिक गांवों को जोड़ा जा सके और विकास की गति को बढ़ावा मिले. सांसद ने अपने पत्र में आग्रह किया कि प्रस्तावित एक्सप्रेस हाइवे कोदरगाह-बिदुपुर-रोसड़ा-सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा-पतरघट-मुरलीगंज-बनमनखी-पूर्णिया होते हुए ले जाया जाए. उन्होंने पूर्व में भी इस संबंध में पत्र लिखा था और मंत्रालय से आश्वासन भी मिला था, लेकिन अब सूचना मिल रही है कि कुछ अधिकारी अपनी सुविधा के अनुसार रूट बदल रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से इस पर तत्काल संज्ञान लेने और जरूरी निर्देश जारी करने का अनुरोध किया. सांसद पप्पू यादव ने परसरमा से पूर्णिया जाने वाले मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की. यह सड़क परसरमा-लोकहा-तरावे-सिंहेश्वर-रानीपट्टी-खुर्दा-चकमका-कोहरा-कृत्यानंद नगर एनएच-107 तक जाती है. उन्होंने कहा कि इस सड़क को एनएच घोषित करने से हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और आवागमन की सुविधा में सुधार होगा. सांसद ने एनएच-31 कुर्सेला से फारबिसगंज एनएच-57 तक जाने वाली स्टेट हाइवे को एनएच में परिवर्तित करने की मांग की. यह मार्ग पोठिया-फलका-मीरगंज-सरसी-रानीगंज-फारबिसगंज होकर जाता है. उन्होंने कहा कि इस हाइवे को एनएच घोषित करने से अधिक प्रखंडों को फायदा मिलेगा और क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें