कचर प्रबंधन के लिए पूर्णिया में खुलेगा एमआरएफ, गीले कचरे से बनेगा कंपोष्ट
सशक्त स्थायी समिति की बैठक
महापौर की अध्यक्षता में हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिये गये कई फैसले
पूर्णिया. महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में बुधवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक नगर निगम के सभागार में हुई. महापौर विभा कुमारी द्वारा नगर आयुक्त एवं पदेन सदस्यों के साथ पिछली सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों, योजनाओं की प्रगति एवं उनपर हुई कार्रवाई की समीक्षा की गयी. महापौर ने संबंधित अधिकारियों से लंबित पड़े हुए कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्य रूप से नगर आयुक्त कुमार मंगलम, सशक्त स्थायी समिति के पदेन सदस्य स्वपन घोष, ममता सिंह, आशा महतो, कुमारी खुशबू, कमली देवी, उप नगर आयुक्त पंकज कुमार एवं जुल्फिकार अली प्यामी और सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन मौजूद थे. बैठक के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्र के आलोक में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यान्वयन का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. इसके अंतर्गत मुख्य रूप से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के प्रसंस्करण एवं निस्तारण का निर्णय लिया गया. इसके लिए निविदा निकालकर वार्ड नंबर 34 हांसदा में सूखा, गीला एवं ठोस कचरा के प्रोसेसिंग प्रसंस्करण हेतु अलग-अलग एमआरएफ प्लांट (मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) निर्माण का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. एमआरएफ सेंटर पर संबंधित एजेंसी आने वाले कचरे को अलग-अलग (ठोस, सूखा एवं गीला) कैटेगरी में छांटकर कंपोस्ट पीट में डालकर कंपोस्ट बनाने का कार्य करेंगे. एमआरएफ प्लांट में ठोस अपशिष्ट को छांटकर ठोस कचरा जैसे लोहा, टीना, शीशा, प्लास्टिक को अलग रखा जाएगा. जबकि सेगरेटेड वेस्टेज के माध्यम से गीला कचरा को कंपोस्ट प्लांट के द्वारा कंपोस्ट तैयार किया जाएगा. कचरा निस्तारण की अंतिम प्रक्रिया सेनिटेरी लैंडफिल साइट के माध्यम से सूखा कचरा का निस्तारण किया जाएगा. इस कार्य में जुटे कर्मियों को सुरक्षा किट भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए नगर निगम द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है.कचरे के निस्तारण के लिए कंपोस्ट पिट का होगा निर्माण
फिलहाल कचरा डंपिंग जोन में दो एफएसटीपी प्लांट पहले से कार्यरत हैं. एमआरएफ प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य भी सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा. इसके लिए हांसदा में 500 स्क्वायर फीट में टीन का शेड भी तैयार कर लिया गया है. साथ ही यहां पर पीई कल्चर का भी छिड़काव प्रतिदिन किया जा रहा है जिससे कचरे से उठने वाले दुर्गंध को खत्म किया जा रहा है. इस स्थल की घेराबंदी का भी कार्य शीघ्र ही शुरू कर लिया जाएगा. इसके अलावा लीगेसी वेस्ट के लिए जल्द ही निविदा करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत वर्षों से जमा कचरे के निस्तारण के लिए कंपोस्ट पिट का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए कोलकाता की कंपनी द्वारा नगर निगम क्षेत्र में सर्वे का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. सर्वे का कार्य पूरा होने के पश्चात लिगेसी वेस्ट का निर्माण कराया जाएगा.
स्वच्छता साथी नियुक्त करने का निर्णय
बैठक के दौरान नगर निगम द्वारा 13 स्वच्छता साथी नियुक्त करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. स्वच्छता साथी का कार्य जीविका की दीदियों द्वारा किया जाएगा. ये लोग नगर निगम क्षेत्र में शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए नागरिकों को जागरूक करते हुए उन्हें उत्तरदायी बनाने का कार्य करेंगे. शहर को कचरा मुक्त बनाने में नागरिकों की भूमिका पर उन्हें जागरूक करेंगे. नागरिकों को स्चच्छ परिवेश के प्रति जागरूक करेंगे तथा कचरा मुक्त शहर बनाने के लिए वांछित व्यवहार अपनाने हेतु भी प्रेरित करेंगे.
तिनमुहानी पर 100 फीट उंचा लगेगा तिरंगा हाई मास्ट
वहीं शहर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए फोर्ड कंपनी से जीरो माइल गुलाबबाग, काली मंदिर मधुबनी से फोर्ड कंपनी चौक, आस्था मंदिर से खीरू चौक, आरएन साह चौक से बिग शॉप तक आॅक्टा गोनल पोल लाइट एवं बिग शॉप से झंडा चौक होते हुए खीरू चौक तक डेकोरेटिव लाइट लगाने का भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. साथ ही आस्था मंदिर राजेंद्र बाल उद्यान के सामने तिनमुहानी पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हाई मास्ट 100 फीट उंचा लगाने का भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया जबकि थाना चौक पर थाना के सामने स्थित खाली जमीन एवं रामबाग महामाया मंदिर के निकट ग्रीन जोन पार्क एवं पौधरोपण करने का निर्णय भी लिया गया. जबकि महामाया मंदिर रामबाग का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा.
मॉड्यूलर व पिंक टॉयलेट बनाने का निर्णय
वहीं लाइन बाजार, टैक्सी स्टैंड स्थित अंबेडकर सेवा सदन, फोर्ड कंपनी चौक, रंगभूमि मैदान एवं महामाया मंदिर सुदीन चौक के निकट सरकारी जमीन पर मॉड्यूलर शौचालय बनाने का भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. इसके साथ ही शहर में विभिन्न जगहों पर सरकारी जमीन चिन्हित करते हुए महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाने का भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.फोटो- 8 पूर्णिया 17- बैठक की अध्यक्षता करतीं महापौर विभा कुमारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है