पूर्णिया. ड्रोन कैमरा से मुहर्रम के जुलूस पर निगरानी रखी जायेगी. साथ ही साथ जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. जुलूस की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था कायम रखने एवं शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की तैयारी को लेकर सोमवार को डीएम कुंदन कुमार और एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में डीएम ने संवेदनशील स्थलों एवं धार्मिक स्थलों पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. बैठक में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, अपर पुलिस अधीक्षक, निदेशक डीआरडीए सह जिला गोपनीय प्रभारी, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे और अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे.
मुहर्रम जुलूस के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक
मुहर्रम जुलूस के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक होगा. जुलूस एवं अखाड़ा संचालकों में से वालंटियर के रूप में 20-25 व्यक्तियों का आधार कार्ड ,पहचान पत्र , फोटोग्राफ संबंधित थाना में देना अनिवार्य होगा. डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगा. भीड़ प्रबंधन एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति की गयी है. भीड़भाड़ वाले स्थलों पर ड्रॉप गेट एवं रोको टोको अभियान के माध्यम से जांच नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया.
अखाड़ा संचालक की विशेष जिम्मेवारी
जिला पदाधिकारी ने जुलूस का रूट एवं समय हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. अखाड़ा संचालक की विशेष जिम्मेवारी होगी कि किसी प्रकार के दूसरे धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे. सोशल मीडिया के माध्यम से गलत अफवाहों को फैलने से रोकने हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जुलूस वापसी के समय विशेष चौकसी बरतने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है