Loading election data...

वेपर लाइट के विवाद में मुखिया ने पूर्व प्रत्याशी समेत चार लोगों को पीटा

वेपर लाइट के विवाद में

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 6:16 PM
an image

प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड के निपनिया पंचायत के मंगुरजान वार्ड नंबर 6 स्थित मंदिर परिसर में पूर्व में मुखिया प्रत्याशी रहे दिलीप शर्मा द्वारा वेपर लाइट लगवाना वर्तमान मुखिया छोटू कुमार को नागवार गुजरा. मुखिया एवं सहयोगियों ने मिलकर प्रत्याशी दिलीप शर्मा के साथ मारपीट की. बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल की जा रही है. जांचोपरांत मामला दर्ज कर लिया जाएगा. थाना को दिये आवेदन में दिलीप शर्मा ने बताया है कि सोमवार रात्रि लगभग नौ बजे मैं अपने सहयोगियों के साथ मंगुरजान वार्ड नंबर 6 स्थित मंदिर परिसर में वेपर लाइट लगाकर अपने चार चक्का वाहन से घर लौट रहा था. उसी क्रम में मंगुरजान चौक पहुंचते ही वर्तमान मुखिया छोटू कुमार ने गाड़ी रोकवा कर कहने लगा कि मंदिर परिसर में लाइट लगाने वाले कौन होते हो. इस पर दिलीप शर्मा ने कहा कि मंदिर परिसर में कोई भी लाइट लगवा सकता है. इसी बात पर शुरू हुई कहासुनी के बाद मुखिया छोटू मंडल एवं सहयोगियों द्वारा मारपीट किया जाने लगा. मेरे साथ लौट रहे बमबम कुमार, बालमुकुंद शर्मा एवं विपिन ऋषि के साथ भी मारपीट की गयी. मुखिया छोटू मंडल ने बताया कि चुनावी रंजिश में साजिश के तहत मेरे ऊपर आरोप लगाया गया है. मेरे ऊपर लगाया गया सारा आरोप बेबुनियाद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version