भवन निर्माण में एक ही व्यक्ति के नाम कई टेंडर जारी करना अुनचित : सांसद
भवन निर्माण विभाग
भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता से मिले सांसद, किया जांच का आग्रह पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव ने भवन निर्माण विभाग के कार्यालय पहुंचे और विभाग के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात की. सांसद ने योजनाओं के क्रियान्वयन में भारी अनियमितता का अंदेशा जताते हुए कहा कि विभाग की समीक्षा में पाया गया कि एक ही आदमी के नाम से कई टेंडर जारी हुए हैं, जो उचित नहीं है. इसमें अनियमितता की भारी संभावना है. इसलिए हम विभाग के अधिकारियों से एक ही व्यक्ति के नाम पर जारी टेंडर को रद्द करने और उनके द्वारा अब तक के कार्यों की जांच कराने की मांग करते हैं. सांसद ने कहा कि निर्माण कार्यों में स्थानीय लोगों को मिलने वाली रोजगार की संभावनाओं की सुनिश्चितता की जानी चाहिए और सरकारी योजनाओं की समय-सीमा में अनियमितता को दूर करने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है. सांसद ने पूर्णिया में उच्च स्तरीय निर्माण परियोजनाओं में संभावित अनियमितताओं को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय विकास को बढ़ावा देने जोर दिया.सांसद श्री यादव ने कहा कि पूर्णिया के विकास में धांधली, अनियमितता जैसी चीजें बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जनता के पैसों की बर्बादी हम होने नहीं देंगे. भ्रष्टाचार मुक्त पूर्णिया के लिए सभी लोगों से भी आग्रह है कि आप आगे आयें और सरकार के अधिकारियों से भी आग्रह करेंगे कि पूर्णिया को बक्स दें. फोटो- 12 पूर्णिया 16- भवन निर्माण विभाग में जानकारी लेते सांसद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है