दुर्गा पूजा को लेकर नगर निगम सजग, महापौर ने लिया जायजा

महापौर ने लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 5:23 PM
an image

पूर्णिया. दुर्गा पूजा के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर पूर्णिया नगर निगम काफी सजग है. पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी नगर निगम टीम के साथ लगातार पूजा पंडालों का निरीक्षण कर रही हैं और उचित दिशा-निर्देश दे रही हैं. पूजा को लेकर जर्जर सभी सड़कों को मोटरेबुल किया गया है. साथ ही पूजा-पंडालों की साफ-सफाई दिन-रात की जा रही है. इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने कहा कि पूजा पंडालों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, इसके लिए नगर निगम की पूरी टीम तत्पर है. सभी पूजा पंडालों में दोनों टाइम साफ-सफाई की व्यवस्था नगर निगम द्वारा अलग से की गई जबकि सभी पूजा पंडालों में जरूरत के अनुसार दो से चार डस्टबिन भी लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा सभी पूजा पंडालों में बुधवार से दशमी पूजा तक सफाई कर्मियों (एक झाड़ूदार एवं एक लेबर) की तैनाती की गई है, जो पूजा पंडालों के आसपास 200 मीटर तक पहुंच पथ की साफ-सफाई करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा इस वर्ष स्वच्छता अभियान के तहत पूजा पंडालों में नगर निगम द्वारा स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता से संबंधित बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं ताकि पूजा पंडालों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके. जिन पूजा-पंडालों में साफ-सफाई एवं विधि-व्यवस्था सबसे अच्छी रहेगी उनको नगर निगम द्वारा नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा. नगर भ्रमण के दौरान बुधवार को महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने वार्ड नंबर 46 स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति कालीगंज में पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया. साथ ही समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सप्तमी पूजा पर निकाले गए कलश यात्रा में शामिल हुए. कलश यात्रा में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद अनिल उरांव, चांदनी देवी, पूजा समिति के अध्यक्ष प्रदीप मंडल, प्रकाश चंद्र यादव, शंकर यादव, राजकिशोर यादव, पुरुषोत्तम कुमार मंडल, अजय कुमार चौरसिया सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. जबकि मंगलवार की रात्रि महापौर विभा कुमारी वार्ड नंबर 37 बागेश्वरी स्थान गुलाबबाग निवासी अजय गुप्ता की धर्मपत्नी रानी गुप्ता से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया. फोटो- 9 पूर्णिया 14-कलश यात्रा में शामिल महापौर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version