Loading election data...

बेहतर व्यवस्था करने वाले पूजा पंडाल को नगर निगम करेगा सम्मानित : महापौर

बेहतर व्यवस्था

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 6:35 PM

महापौर विभा कुमारी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने लिया पूजा पंडालों का जायजा

पूर्णिया. शुक्रवार को महापौर विभा कुमारी के नेतृत्व में नगर निगम की पूरी टीम ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान महापौर ने नगर निगम द्वारा सड़कों के मोटरेबुल कार्य को युद्धस्तर पर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने शहर में विभिन्न जगहों पर जाम नालों की साफ-सफाई का भी निर्देश संबंधित एजेंसियों को दिया. महापौर द्वारा गुलाबबाग शनि मंदिर के निकट बन रहे सड़क का निरीक्षण भी किया गया. महापौर ने बताया कि 02 अक्टूबर को जिस 15 दिवसीय स्वच्छ्ता अभियान का समापन हो गया था, उसे नगर विकास विभाग के आदेश से छठ पूजा तक विस्तारित कर दिया गया है. इस अभियान के तहत पूजा पंडालों में नगर निगम द्वारा स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता से संबंधित बैनर-पोस्टर लगाया जाएगा ताकि पूजा पंडालों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके. उन्होंने कहा कि जिन पूजा-पंडालों में साफ-सफाई एवं विधि-व्यवस्था सबसे अच्छी रहेगी उनको नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा.इस मौके पर मुख्य रूप से उप नगर आयुक्त पंकज कुमार, समाजसेवी जितेंद्र यादव, वार्ड पार्षद अंजनी साह, स्वपन घोष, आतिश सनातनी, रितुराज यादव, राकेश राय, राजीव रंजन सहाय उर्फ बबलू सहाय, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव, बौआ पांडे, राजीव राय, मुख्य सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह, जेई फैयाज जी, पप्पू जी, मुरारी झा, दिलीप चौधरी, संत मुरारी दास, निर्भय यादव, बच्चा बाबू, अवधेश सिंह, बबलू चौधरी, राणा सिंह, राजेश चौधरी, गोरेलाल चौधरी, तेजस्वी यादव, नागेश्वर चौहान, पप्पू साह, दिलीप पोद्दार, राजेश केशरी, विश्वनाथ झा, विजय सिंहा, कपिलदेव प्रसाद, राजीव राय आदि मौजूद थे.

निगम की ओर से रहेगी पूरी व्यवस्था

महापौर विभा कुमारी ने पूजा समिति के सदस्यों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि नगर निगम पूजा के दौरान आपलोगों की सहायता के लिए तत्पर रहेगा. पूजा पंडालों में साफ-सफाई, फॉगिंग आदि नगर निगम द्वारा दिन-रात किया जाएगा. इसके अलावा जहां भी जरूरत होगी वहां रोशनी, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था भी नगर निगम द्वारा की जाएगी. उन्होंने समिति के सदस्यों को कहा कि कहीं किसी प्रकार की समस्या आती है तो तत्काल इसकी सूचना मुझे दें. उन्होंने नगरवासियों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की.

पुरस्कृत होने के लिए रखना होगा इन बातों का ध्यान

– पंडालों की संपूर्ण स्वच्छता एवं साफ-सफाई- अपशिष्ट का उचित प्रबंधन

– महिला एवं पुरुष शौचालय की व्यवस्था

– डस्टबिन की उपलब्धता

– दर्शनार्थी महिला एवं पुरुष हेतु अलग-अलग लाइन की व्यवस्था

-सुरक्षा और लाइट की पर्याप्त व्यवस्था

-स्वच्छ स्थान पर फूड स्टाॅल एवं पीने का पानी की व्यवस्था

– गंदे पानी के निकासी की व्यवस्था

– मेला स्थल पर सेनेटरी नैपकिन एवं हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था……………..फोटो- 4 पूर्णिया 25- पूजा पंडालों का जायजा लेती महापौर विभा कुमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version