जलजमाव के निदान को नगर परिषद ने बनायी क्विक रिस्पांस टीम
किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
प्रतिनिधि, बनमनखी. नगर परिषद में जलजमाव को लेकर आमजनों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. माॅनसून को देखते हुए नगर परिषद ने आमजनों को जलजमाव से निजात दिलाने त्वरित प्रतिक्रिया टीम( क्यूआरटी) का गठन किया.कार्यपालक आदित्य कुमार ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में नागरिकों को जलजमाव से समाधान करने हेतु क्यूआरटी गठित की गयी है. जलजमाव पर प्रभावी नियंत्रण एवं नागरिक सुविधा बहाल करने के उद्देश्य से 24 घंटे समाधान की कार्रवाई के लिए यह टीम कार्य करेगी. जलजमाव की शिकायत मिलने के पश्चात आपकी समस्या का समाधान नगर परिषद द्वारा 24 घंटे के अंदर किया जाएगा. क्यूआरटी टीम की ओर से जारी मोबाइल फोन पर सूचना देकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. सभापति संजना देवी ने कहा कि गठित क्यूआरटी टीम के मोबाइल फोन पर सोमवार से शनिवार तक सुबह 9:00 से 6:00 बजे तक जलजमाव, डोर टू डोर कचरा उठाव, साफ सफाई से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है