नागरिकों के आग्रह पर महापौर विभा कुमारी ने की पहल
पूर्णिया. महापौर विभा कुमारी के आदेश पर नगर निगम द्वारा मंगलवार को विभिन्न सड़कों पर जमा बारिश का पानी निकाला गया एवं सड़कों पर बने गड्ढों में राबिश एवं बेडमिशाली डालकर भरा गया. ज्ञात हो कि बुधवार को शहर में ताजिया का जुलूस निकाला जाना है. अभी वर्तमान में बारिश का समय होने के कारण नगर निगम क्षेत्र में कई सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो जाता है और गड्ढा भी बन गया है. इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने कहा कि बुधवार को शहर में मुहर्रम है और ताजिया का जुलूस निकाला जाना है. ताजिया वाले रूट पर कई जगहों पर बारिश का पानी जमा हो गया था और गड्ढा बन गए थे. इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें दी गयी. सूचना मिलते ही नगर निगम के अधिकारियों और कर्मियों को आदेश देते हुए यथाशीघ्र बारिश का पानी निकालने एवं सड़कों में राबिश डालकर भरने का निर्देश दिया. इसके बाद नगर निगम द्वारा तत्काल बारिश का पानी निकाला गया एवं राबिश डालकर सड़क की मरम्मत की गयी. महापौर ने कहा कि ताजिया जुलूस वाले रूट पर नगर निगम द्वारा साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर के साथ-साथ लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही कई जगहों पर बैरिकेटिंग भी किया जायेगा. महापौर के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि सह समाजसेवी जितेंद्र यादव ने दमका, खुश्कीबाग करबला, सिंगरौली वार्ड नंबर एक, दो सहित कई जगहों पर पहुंचकर निरीक्षण किया एवं वस्तुस्थिति से महापौर विभा कुमारी को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि ताजिया रूट में जहां-जहां भी रोड खराब है अथवा पानी जमा है वहां-वहां नगर निगम द्वारा तत्काल राबिश एवं बेडमिशाली डालकर मोटरेबुल किया जा रहा एवं बारिश का पानी भी निकाला जा रहा है. महापौर विभा कुमारी एवं जितेंद्र यादव ने शहरवासियों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने तथा ताजिया जुलूस निकालने की अपील की है. इस मौके पर मुख्य सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह, जेई फैयाज, पप्पू, मुरारी झा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव, अजय साह, लखेंद्र साह, पप्पू पासवान, दिलीप यादव, हाजी मुजाहिद, मो. नईम, मो. मनोवर, मो. इरशाद, मो. रऊफ, मो. वईस, मौलाना मरहूब आलम सहित नगर निगम के कई अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.फोटो- 16 पूर्णिया 9- सड़कों से बारिश का पानी निकलवाते महापौर के प्रतिनिधि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है