15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के पूर्णिया में पत्नी के सामने पति को मौत के घाट उतारा, दो पक्षों के झड़प में दूसरे की हालत गंभीर

Bihar Crime News: पूर्णिया में दो पक्षों के विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. जानिए क्या है मामला...

पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र के कुशहा वार्ड नं 2 के संथाल टोला में रविवार को दो पक्षों में विवाद इस कदर बढ़ा कि एक-दूसरे की जान लेने पर लोग उतारू हो गए. मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पत्नी के समाने ही उसके पति को मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच की जा रही है.

विवाद में एक की हत्या, एक की हालत गंभीर

मृतक कुशहा वार्ड नं 2 निवासी जेते हेंब्रम का पुत्र भूचाय हेंब्रम (उम्र 56 वर्ष) है. वहीं गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति कुशहा काली मंदिर निवासी मुंशी हेंब्रम का पुत्र रिबन उर्फ तल्लू हेंब्रम है.घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. मुखिया प्रतिनिधि विनोद यादव ने बताया कि संथाल समाज के लोगों के बंदना पर्व का पांचवां दिन चल रहा था. बंदना पर्व मनाने को लेकर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि इन लोगों ने एक दूसरे पर धारदार दबिया से वार कर दिया. जिसमें एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि दूसरे व्यक्ति का सिर बुरी तरह जख्मी हो गया.

ALSO READ: Video: JDU MLA गोपाल मंडल ने कुर्सी पर बैठने को लेकर किया बवाल, SDPO को करना पड़ा मामले को शांत

डर से पुलिस तक को नहीं बता पाये ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक भूचाय हेंब्रम का शव घटना स्थल पर पड़ा रहा जबकि गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति रिबन उर्फ तल्लू हेंब्रम भी जख्मी अवस्था में वहीं पड़ा रहा. बताया गया कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कोई पुलिस को सूचना देने की हिम्मत नहीं उठा पा रहा था. कोई भी जख्मी व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने की हिम्मत तक नहीं जुटा सका.सब घबराते रहे कि उन्हें पुलिस के सवालों का सामना करना पड़ सकता है. या कहीं वही कानूनी जाल में ना फंस जाए.

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

घटना की सूचना पर सरसी थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. एसडीपीओ सुबोध कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. एसडीपीओ ने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी जुटाई. गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए पूर्णिया भेजा.

बोले एसडीपीओ…

घटना के संबंध में एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि घटना के बारे में जांच किया जा रहा है. मृतक की पत्नी अभी कुछ भी बताने की हालत में नहीं है. बताया की मृतक की पत्नी आई विटनेस है. मृतक के रूम में ही उसकी पत्नी के सामने यह घटना हुई है.

एक ही हथियार से दोनों ने एक-दूसरे पर हमला किया

घटना स्थल पर पहुंची फोरेंसिक जांच टीम ने घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार ( दबिया) को बरामद किया है. बताया कि एक ही दबिया से दोनों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला किया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं गंभीर रूप से जख्मी रिबन उर्फ तल्लू हेंब्रम को इलाज के लिए जीएमसीएच भेजा गया है. घटना की जांच गंभीरता से की जा रही है. मृतक की पत्नी के समक्ष उसी के रूम में घटना घटित हुई है. जांच के बाद ही घटना का खुलासा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें