अमौर के परासटोली में गला रेत युवक की हत्या, दास नदी के किनारे मिली लाश
दास नदी के किनारे मिली लाश
अमौर (पूर्णिया). जिले के अमौर थानाक्षेत्र में एक युवक की तेज धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी. सोमवार की सुबह धुरपैली पंचायत के वार्ड 14 परासटोली गांव के समीप दास नदी के किनारे उसकी लाश मिली. मृतक मो नूर आलम (35) दलमालपूर पंचायत के वार्ड न 11 बेलका गांव निवासी मो अजीमउद्दीन का पुत्र था. इस संबंध में बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये हत्यारे की पहचान में पुलिस जुटी है. जल्द ही हत्यारे की गिरफ्तारी कर कर ली जायेगी. इधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक नूर आलम को रविवार की संध्या 5 बजे एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति उसके ससुराल के घर पर लेने आया था. नूर आलम उसकी मोटरसाइकिल पर बैठकर दलमालपूर चौक की ओर निकला था. इसके बाद सोमवार की सुबह घर से दो किमी दूर पूरब की दिशा में उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में दास नदी के किनारे मिला. शव मिलने की सूचना मिलते ही अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने पुअनि संजीत कुमार, पुअनि दिव्य प्रकाश व पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है