बिहार में प्रेमी ने 3 दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका की लूटी इज्जत, हत्या करके सबने बालू में गाड़ दी लाश
Bihar News: बिहार के पूर्णिया में एक प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका का सामूहिक दुष्कर्म किया और उसके बाद उसकी लाश को बालू में गाड़ दिया.
Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी थाना अंतर्गत ताराबाड़ी क्षेत्र से पिछले साल 22 नवंबर को बरामद एक अज्ञात महिला के शव की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है. अमौर थाना क्षेत्र की रहनेवाली इस महिला के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर लाश को बालू में गाड़ दिया. इस मामले में मुख्य आरोपी आजाद अली को गिरफ्तार कर लिया है.
अज्ञात अपराधियों पर दर्ज की गयी थी प्राथमिकी
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में मृतक की मां ने अज्ञात अपराधियों पर हत्या का मामला दर्ज कराया था. इस संदर्भ में बीते 22 नवंबर को बायसी थाना में 22 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. एसपी ने बताया मानवीय व तकनीकी विश्लेषण के क्रम में एकत्रित तथ्यों एवं सबूतों के आधार पर बयासी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी वार्ड-5 के आजाद अली, उम्र 55 वर्ष से आवश्यक पूछताछ की गयी. जिससे कई अहम खुलासे हुए.
ALSO READ: Video: ‘डीएम सर आए, रूम बंद किए और जबरन…’ जानिए मुंगेर में महिला DPO की क्यों बिगड़ी तबीयत?
दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया, फिर हत्या करके बालू में गाड़ा शव
एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में आरोपी आजाद अली ने यह स्वीकार किया कि उस महिला के साथ उसका प्रेम संबंध था. इस दौरान उसने उसके साथ शारीरिक संबंध भी उसने बनाया. घटना के दिन उसने अपने अन्य तीन सहयोगियों के साथ मिलकर सबसे पहले बारी-बारी से महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाया और इसके बाद महिला की हत्या कर दी. साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से महिला के शव को बालू में गाड़ दिया और मौके से सभी फरार हो गये.
अन्य अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए छापेमारी हुई तेज
एसपी ने बताया कि महिला की हत्या के आरोप में आजाद अली को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि हत्या में शामिल अन्य तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.