पूर्णिया. मरंगा थानान्तर्गत सतकोदिया गांव में 21 वर्षीया नवविवाहिता भारती कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने इस मामले में आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सोमवार को विवाहिता के कमरे से संदिग्ध स्थिति में शव बरामद किया. मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि मृतका के शरीर पर जख्म के निशान पाये गये हैं. शव को देखने से प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है. घटना की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित पति को जेल भेज दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. मृतका के चाचा मिथिलेश कुमार पोद्दार ने बताया कि मां की मौत के बाद भारती का धमदाहा के मोगलिया पुरनदाहा स्थित घर पर ही पालन पोषण हुआ. करीब तीन माह पहले मरंगा थाना के सतकोदरिया वार्ड-1 के रहने वाले गौतम कुमार पोद्दार के साथ भारती शादी हुई थी. उन्होंने लड़के वाले को 1 लाख 51 हजार रुपये नकद, सोने की चैन और अंगूठी समेत कई अन्य सामान भी दिये थे. शादी के एक महीने बाद से ही दामाद ने और दहेज की मांग शुरू कर दी. इसके बाद उन्होंने एक कट्ठा जमीन की मांग शुरू कर दी. उन्होंने इसके लिए कुछ मोहलत मांगी थी. इसपर उन्होंने 20 हजार रुपये कैश की मांग की. जिसे उन्होंने अगले ही दिन पूरा कर दिया. इस घटना से कुछ दिन पहले एक बार फिर से उसने एक कट्ठा जमीन की मांग करनी शुरू कर दी. न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. इसे उन्होंने नजरंदाज कर दिया. उन्होंने बताया कि इसी बीच, दामाद और उसकी बहन ने मिलकर भारती के साथ मारपीट की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए शव को फंदे से लटका दिया.उन्होंने बताया कि हैरत की बात यह है कि घटना के बाद भी इसकी सूचना उनको नहीं दी गयी. सोमवार की सुबह ग्रामीणों की ओर से उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दी गयी. इसके बाद वे भारती के ससुराल पहुंचे. यहां कमरे में उसका शव संदिग्ध स्थिति में पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है