25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया के बेलवा में रहस्यमयी बीमारी से खतरे में एक और जान, डर से लोगों ने खाना-पीना छोड़ा, अब तक 3 की मौत

पूर्णिया के रामपुर पंचायत के बेलवा महादलित टोला में रहस्यमयी बीमारी से तीन लोगों की मौत हो गई है. कई का इलाज चल रहा है, जिनमें से कई की हालत गंभीर है. इससे ग्रामीणों में भय का माहौल है. आलम यह है कि लोगों ने एक-दूसरे से बातचीत करना बंद कर दिया है, गांव के घरों में खाना नहीं बन रहा है

Bihar News: पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रामपुर पंचायत के बेलवा महादलित टोला में रहस्यमय बीमारी से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. मगर अभी तक स्थिति नियंत्रित होने का नाम नहीं ले रही है. उसी परिवार के एक और व्यक्ति की स्थिति बिगड़ने पर उसे जीएमसीएच पूर्णिया में बुधवार की सुबह भर्ती कराया गया. मगर उसका यूरीन बंद हो जाने के कारण उसे गंभीर हालत में जीएमसीएच पूर्णिया से रेफर करना पड़ा है.

10 बोतल स्लाइन के बाद भी नहीं पास हुआ यूरिन

जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार के चौथे सदस्य मित्तन ऋषि को गंभीर अवस्था में बुधवार की सुबह राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था. जीएमसीएच में इलाज के दौरान उसे करीब 10 बोतल स्लाइन दी गयी. इसके बाद भी उसे यूरीन पासआउट नहीं हुआ है. तैनात चिकित्सक ने बताया कि दवा के अलावा लगातार 8 से 10 बोतल स्लाइन चढाने के बावजूद युवक का यूरीन पास नहीं होना चिंताजनक है. कुछ ही देर बाद युवक को अस्पताल प्रशासन द्वारा एम्बुलेंस की मदद से हायर सेंटर भागलपुर भेज दिया गया.

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि रेफर किये गये युवक की स्थिति की जानकारी लगातार ली जा रही है. उसका लिंफोसाइट बढ़ा हुआ है. भागलपुर में इलाज के बाद थोड़ा यूरिन पास हुआ है.

गर्भवती महिला की हालत में हुआ थोड़ा सुधार

बेलवा महादलित टोला में रहस्यमय बीमारी से तीन मौत के बाद उसी गांव की एक गर्भवती महिला मणि कुमारी को भी मिलते जुलते लक्षणों के आधार पर बीती रात जीएमसीएच में भर्ती किया गया है. ट्रामा सेंटर में सुरक्षित रखते हुए उसका इलाज किया जा रहा है. उसके अलावे एक और महिला इलाजरत है.

तैनात चिकित्सक ने बताया कि दवा के बाद गर्भवती महिला की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है. गायनी के चिकित्सक द्वारा भी उक्त महिला की जांच चल रही है. पैथलॉजिकल जांच भी किया जा रहा है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि बेलवा गांव की दो अन्य महिला का पूर्णिया में इलाज चल रहा है. दोनों की हालत नियंत्रित है.

दाह संस्कार में गये 29 लोगों की स्वास्थ्य विभाग ने करायी एंटी वायरस थर्मल स्कैनिंग

बेलवा महादलित टोला में तीन मौत के बाद दाह संस्कार में गये 29 लोगों की एंटी वायरस थर्मल स्कैनिंग स्वास्थ्य विभाग ने करायी है. बीते देर शाम से प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित आनंद , प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शरद कुमार, स्वास्थ्य मैनेजर वैभव कुमार ,मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मेडिकल टीम के साथ पहुंचे. स्थानीय लोगों का एंटीवायरस स्कैनिंग करना शुरू किया. इसमें वैसे लोगों की एंटीवायरस स्कैनिंग पहले की गयी है जो मृतक को जलाने घाट पर गए हुए थे. इसके बाद गांव के अन्य सभी लोगों की स्कैनिंग की जा रही है.

इस संबंध में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने बताया कि मेडिकल टीम पूरी तरह से गांव में मुस्तैद है. हरेक की एंटीवायरस थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. सभी सैंपलिंग को भागलपुर जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी का पता चलेगा.

Also Read: मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के घर बंगाल पुलिस ने क्यों मारा छापा? सीवान एसपी ने बताया

एक सप्ताह गांव में कैंप करेगी मेडिकल टीम

बेलवा महादलित टोला में कैंप कर रहे बीडीओ अमित आनंद ने बताया कि जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार एक सप्ताह के लिए इस गांव में एम्बुलेंस, नर्स, एएनएम और आशा दीदी रहेंगे. डॉक्टर की टीम भी इसी गांव में एक सप्ताह तक कैंप करेगी . सभी लोगों की एंटी वायरस वर्मल स्कैनिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी .विशेष परिस्थिति में एंबुलेंस की सेवा गांव में ही रहेगी .इस एंबुलेंस से लोगों को तुरंत जीएमसीएच पूर्णिया ले जाया जा सकता है.

गांव में आने-जानेवालों पर पुलिस की पैनी नजर

थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि इस गांव में सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. गांव में आने जाने वाले हर लोगों पर निगाहें रखी जा रही है. जबतक कि पूरे गांव के लोगों की थर्मल एंटी वायरस स्कैनिंग ना हो जाए. उन्होंने बताया कि सुरक्षा चक्र कायम रखने की दिशा में पुलिस की ओर से मेडिकल टीम को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है.

Also Read: TMBU का धावा दल कभी भी कॉलेजों में कर सकता है औचक निरीक्षण, जानिए क्या-क्या जांचेंगे अधिकारी

रहस्यमय बीमारी के भय से बेलवा में खाना-पीना बंद, एक-दूसरे से बात भी नहीं कर रहे ग्रामीण

पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रामपुर पंचायत के बेलवा महादलित टोला में रहस्यमय बीमारी से तीन मौत और अन्य की हालत गंभीर होने की घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. अन्य गांव वालों ने भी इस रास्ते से बाजार आना-जाना बंद कर दिया है. मृतकों के परिजन वासुदेव ऋषि ने बताया कि अचानक दुःख का पहाड़ मेरे ऊपर टूट गया. पांच दिन में दो पुत्र व मेरी मां को मौत हो गयी.

उन्होंने बताया कि मेरा बेटा अखिलेश ऋषि चार दिन पूर्व पंजाब से आया. उसके बाद परिवार के लोग एक-एक कर मर रहे हैं. गांव में सन्नाटा पसरा हुआ. इक्के-दुक्के लोग अपने घरों से बाहर दिखे. मगर वे भी एक-दूसरे से दूरी बनाये रखे हैं. एक-दूसरे से बात भी करने से संक्रमण का भय उन्हें सता रहा है. भय का आलम यह है कि गांव के किसी घर खाना-पीना नहीं बना है. सभी के घरों के चूल्हे बंद हैं. एक साथ खाना खाने के बाद उस परिवार में मौत का तांडव मचा. इसे लेकर ग्रामीण खाना खाने से भी डर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जबतक बीमारी का पता नहीं चल जाता है तब उनका खाना-पीना-सोना सब मुश्किल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें