रहस्यमय तरीके से लापता छात्र देर रात पहुंचा घर

छोटी बहन को परीक्षा दिलाने जाने के बाद हो गया था लापता

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 6:46 PM

पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज में अपनी छोटी बहन को परीक्षा दिलाने पहुंचा भाई सोमवार की दोपहर रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था. हालांकि देर रात वह सुरक्षित घर पहुंच गया. लापता हुआ छात्र नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा है. उसके लापता हो जाने के बाद उसके अभिभावक द्वारा केहाट थाना में आवेदन दिया गया था. छात्र का नाम प्रमोद कुमार, उम्र 24 वर्ष है, जो बेलौरी निवासी देव प्रसाद सिंह का पुत्र है. पुलिस के पूछताछ में छात्र ने बताया कि जब उसकी बहन कॉलेज में परीक्षा दे रही थी, वह पैदल भट्ठा बाजार की ओर जा रहा था. रास्ते में स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे एक कागज दिखा कर उससे पता पूछा. इसके बाद उसे याद नहीं है कि आगे क्या हुआ. जब उसे होश आया तो उसने अपने को एक कमरे में पाया, जहां कई और लड़के मौजूद थे. वह नींद का बहाना बनाकर सोया रहा और मौका मिलते ही वहां से भाग कर देर रात घर पहुंचा. रात में उसे यह पता नहीं चल पाया कि उसे किस व्यक्ति ने कहां ले जाकर रखा था. मामले को लेकर केहाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि लापता हुआ छात्र बरामद हो गया है. छात्र को कोर्ट ले जाया जा रहा है, जहां उसका बयान रिकार्ड किया जाएगा. फोटो. 10 पूर्णिया 17- बरामद छात्र के साथ के हाट थानाध्यक्ष व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version