सुंदर व स्वच्छ बनेगा नगर पंचायत धमदाहा : मुख्य पार्षद
मुख्य पार्षद बोले
धमदाहा. नगर पंचायत धमदाहा को स्वच्छ व सुंदर बनाने के मकसद से आवश्यक वाहन खरीदे गये, जिसे बुधवार को कार्यपालक पदाधिकारी दिव्या मिश्रा, मुख्य पार्षद रानी देवी, उप मुख्य पार्षद मीना देवी, वार्ड पार्षद नंदन कुमार, विनय सिंह दीपक, कुमार यादव, जितेंद्र सिंह, कुमोद रजक आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यपालक दीपा कुमारी ने बताया कि नगर पंचायत धमदाहा को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए अवश्यक वाहनों की खरीददारी की गयी है. इससे नगर वासियों को सहूलियत होगी. अब नगर निगम की तर्ज पर नगर पंचायत धमदाहा के नगर वासियों को सुविधा मुहैया करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि धमदाहा नगर कार्यालय को फॉगिंग मशीन वाहन के साथ एक शव मुक्ति वाहन व एक चलन्त शौचालय की खरीददारी हुई है. इसे नगर वासियों के सभी वार्डों में जरूरत के मुताबिक उपयोग में लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे नगर वासियों को सभी आवश्यक सामग्रियों को उपलब्ध करा दिया जाएगा. मुख्य पार्षद रानी देवी ने कहा कि वह धमदाहा को स्वच्छ व सुंदर बनाने के प्रति कृत संकल्पित हैं. फोटो. 4 पूर्णिया 3- वाहन को रवाना करते कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है