नगर निगम जल्द शुरू करेगा ‘नगर सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम

ऑन द स्पॉट किया जायेगा सभी प्रकार की समस्याओं का निदान

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 6:06 PM

ऑन द स्पॉट किया जायेगा सभी प्रकार की समस्याओं का निदान : महापौरमहापौर की अध्यक्षता में हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

पूर्णिया. महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में गुरुवार को सशक्त स्थायी समिति की हुई बैठक में नगर निगम की ओर से ‘नगर सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम चलाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. नगर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का संचालन नगर निगम द्वारा जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा, जिसकी शीघ्र ही तिथि तय होगी. इस कार्यक्रम के दौरान नगर निगम द्वारा कैंप लगाकर वार्डों के सभी प्रकार की समस्याओं का निदान ऑन द स्पॉट किया जाएगा. इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने बताया कि नगर निगम द्वारा नगर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नगर निगम क्षेत्र के तीन-चार या उससे अधिक वार्डों को सेक्टर में बांटकर नजदीक के सामुदायिक भवन या सार्वजनिक भवन/स्थलों पर नगर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत कैंप का आयोजन किया जाएगा. कैंप का आयोजन महीने में दो बार किया जाएगा और लगभग सात से आठ माह के अंदर पूरे नगर निगम क्षेत्र में नगर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को पूरा कर लिया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से नगर आयुक्त बिनोद कुमार सिंह, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, सिटी मैनेजर शेखर प्रसाद, सशक्त स्थायी समिति के पदेन सदस्य स्वपन घोष, ममता सिंह, आशा महतो, कुमारी खुशबू, मुर्शीदा खातून, कमली देवी एवं प्रदीप जायसवाल मौजूद थे.

इन समस्याओं पर रहेगा फोकस

इसमें नगर निगम से संबंधित सभी विभागों यथा प्रधानमंत्री आवास योजाना से संबंधित कार्यादेश, डोर टू डोर कचरा उठाव, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधित कार्य, होल्डिंग टैक्स संबंधित समस्याओं का निदान, नक्शा, सड़क एवं नाला निर्माण संबंधित कार्य, ट्रेड लाइसेंस संबंधित कार्य, वृद्धा पेंशन, स्ट्रीट लाईट संबंधित कार्य, जलजमाव की समस्याओं सहित नगर निगम से संबंधित सभी समस्याओं को सुनते हुए इसका निष्पादन ऑन द स्पाॅट किया जाएगा.

हर विभागों के होगे अलग-अलग टेबल

उन्होंने कहा कि इस कैंप में सभी विभागों से संबंधित शिकायतों के समाधान हेतु अलग-अलग टेबल रहेगा.इसमें नगर आयुक्त सहित नगर निगम के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मीगण मौजूद रहेंगे. कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य निगम वासियों को उनके घर तक जाकर उनके समस्याओं का समाधान करना है. वहीं इससे निगम से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता भी आएगी.

सदस्यों ने उठाव जल जमाव की समस्या

बैठक में नगर निगम की मुख्य समस्या जल-जमाव को प्रमुखता से उठाया गया. बैठक में नगर निगम क्षेत्र के जलजमाव वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए इसका अभिलेख तैयार कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया. चिन्हित स्थलों की जांच करने के पश्चात जल निकासी एवं जल-जमाव वाले स्थलों की मरम्मत कराने का निर्णय बैठक के दौरान लिया गया. वहीं एक सप्ताह के अंदर नगर निगम क्षेत्र के सभी बचे हुए नालों की साफ-सफाई का निर्देश संबंधित एजेंसियों एवं अधिकारियों को दिया गया.

भीड-भाड़ वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी

नगर निगम क्षेत्र के अधिक भीड-भाड़ वाले ऐसे क्षेत्रों को भी चिन्हित करने का निर्णय लिया गया है जहां अभी तक सीसीटीवी नहीं लगाए गए है. आवश्यकता वाले स्थानों की सूची तैयार कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करने का भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया.

600 डस्टबीन और खरीदने का निर्णय

बैठक में 600 डस्टबीन और खरीदने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. आगामी बरसात एवं शहर में जल जमाव की समस्या को देखते हुए नालों की साफ-सफाई के लिए सुपर सकर मशीन खरीदने पर भी पदेन सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया. इसके अलावा डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए सभी 46 वार्डों में दो-दो कुल 92 ई0-रिक्शा खरीदने का भी निर्णय लिया गया. खरीदे गए ई0-रिक्शा का भाड़ा तय कर एनजीओ से वसूली जाएगी. इसके अलावा सभी वार्डों में महत्वपूर्ण स्थानों का चयन करते हुए स्थलों के नाम का साइन बोर्ड लगाने का भी निर्णय लिया गया.

फोटो. 13 पूर्णिया 8- बैठक की अध्यक्षता करती महापौर विभा कुमारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version