पूर्णिया में राष्ट्रीय लोक अदालत 14 को, समझौते से सुलझाये जाएंगे मामले
व्यवहार न्यायालय के लगभग 5000 सुलहनीय व शमनीय प्रकृति के लंबित मामले चिह्नित
पूर्णिया
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्णिया के तत्वावधान में आगामी 14 दिसंबर शनिवार को पूर्णिया के व्यवहार न्यायालय के साथ-साथ अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, बनमनखी, धमदाहा एवं बायसी के प्रांगण में इस वर्ष के अंतिम व चौथे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा. इसके लिए व्यवहार न्यायालय के लगभग 5000 सुलहनीय व शमनीय प्रकृति के लंबित मामले चिह्नित किये गये हैं. वाद निष्पादन के लिए व्यवहार न्यायालय पूर्णिया में 16 पीठ, वहीं अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय बनमनखी, धमदाहा एवं बायसी के लिए एक-एक पीठ का गठन किया गया है. आमजनों के सुविधा के लिए पंच हेल्प डेस्क का गठन किया गया है, जहां पारा विधिक स्वयं सेवकों को प्रतिनियुक्त किया गया है.समय पर व्यवहार न्यायालय पहुंचने की अपील
राष्ट्रीय लोक अदालत में लघु आपराधिक मामले, एनआइ एक्ट के मामले, बैंक ऋण वसूली संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना बीमा दावा वाद के मामले, श्रम विवाद, बिजली से संबंधित मामले, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर) भू-अधिग्रहण के मामले, वेतन एवं पेंशन संबंधित मामले, उपभोक्ता से संबंधित मामले, राजस्व से संबंधित मामले एवं अन्य दीवानी वादों का निपटारा समझौते के आधार पर किया जाएगा. यह अपील की गयी है कि सभी वादकारी गण इस दिन समय पर अपने क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय पहुंचकर अपने मुकदमों का निस्तारण समझौते के आधार पर कराएं.उपलब्ध जानकारी के अनुसार, संबंधित सभी पक्षकारों एवं पीड़ितों को संबंधित थाना के माध्यम से नोटिस भी भेजा गया है. इसके साथ ही पूर्व-वाद के मामलों में राष्ट्रीयकृत बैंक, निजी बैंक, बीएसएनएल एवं अन्य से संबंधित लगभग 30 हजार बकायेदारों व ऋणियों को नोटिस दिया गया है. बताया गया है कि पहले से प्री-सिटिंग, प्री-काउंसेलिंग हो रही है, जिसमें लोक अदालत से पूर्व आपसी सुलहनामा के आधार पर मामलों का निष्पादन कराया जा सकता है.
(कार्यालय का फोन नंबर : 006454-24 2 3 4 2)फोटो. 10 पूर्णिया 9- प्रचार वाहन को रवाना करते जिला जज.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है