24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत आज, आपसी समझौते से सुलझाये जायेंगे मामले

आपसी समझौते से सुलझाये जायेंगे मामले

पूर्णिया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्णिया के तत्वावधान में शनिवार शनिवार को पूर्णिया के व्यवहार न्यायालय के साथ-साथ अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, बनमनखी, धमदाहा एवं बायसी के प्रांगण में इस वर्ष का अंतिम व चौथा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा. इस राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए व्यवहार न्यायालय के लगभग 5000 सुलहनीय व शमनीय प्रकृति के लंबित मामले चिह्नित किए गये हैं. वाद निष्पादन के लिए व्यवहार न्यायालय पूर्णिया में 16 पीठ तथा अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय बनमनखी, धमदाहा एवं बायसी के लिए एक-एक पीठ का गठन किया गया है. आमजनों के सुविधा के लिए पंच हेल्प डेस्क का गठन किया गया है, जहां पारा विधिक स्वयं सेवकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में संधि योग्य लघु आपराधिक मामले, एनआई एक्ट के मामले, बैंक ऋण वसूली संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना बीमा दावा वाद के मामले, श्रम विवाद, बिजली से संबंधित मामले, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर) भू-अधिग्रहण के मामले, वेतन एवं पेंशन संबंधित मामले, उपभोक्ता से संबंधित मामले, राजस्व से संबंधित मामले एवं अन्य दीवानी वादों का सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा. यह अपील की गई है कि सभी वादकारीगण इस दिन समय पर अपने क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय पहुंचकर अपने मुकदमों का निष्तारण समझौता के आधार पर कराएं. जानकारी के अनुसार, सम्बन्धित सभी पक्षकारों एवं पीड़ितों को संबंधित थाना के माध्यम से नोटिस भी भेजी गई है. इसके साथ ही पूर्व-वाद के मामलों में राष्ट्रीयकृत बैंक, निजी बैंक, बीएसएनएल एवं अन्य से संबंधित लगभग 30 हजार बकायेदारों व ऋणियों को नोटिस दी गयी है. फोटो- कोर्ट का सांकेतिक फोटो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें