Purnia news : पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस पर महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:54 PM
an image

पूर्णिया. पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस पर महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती मनायी गयी. इस कार्यक्रम में विगत दिनों हुए श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स 2024 के 6 वीं से 12 वीं तक के तीसरे से दसवें रैंक होल्डर को नगद पुरस्कार, मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया जब कि पहले और दूसरे रैंक होल्डर को राज्य स्तर पर सम्मानित करने के लिए पटना भेजा गया. प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में पुरस्कार पाने वाले सभी 56 बच्चे अपने अपने अभिभावक के साथ मौजूद रहे. कार्यक्रम आरंभ होने से पहले सभी बच्चे और अभिभावक ने महाविद्यालय की प्रयोगशाला और कार्यशाला का भ्रमण भी किया. इस कार्यक्रम में राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के प्राचार्य डा संजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. डॉ संजय ने श्रीनिवास रामानुजन के गणित में योगदान पर व्याख्यान भी दिया. बियाडा चेयरमैन रूपेश कुमार सिंह ने भी आवश्यक मार्गदर्शन किया. डॉ मनोज कुमार भौतिकी, डॉ श्वेताम्बरा, डॉ परिमल साह ने रामानुजन के जीवन और उनके शोध कार्यों पर अपने अनुभव बच्चों और अभिभावक के साथ साझा किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version