पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया . इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्या प्रो.डॉ उषा शरण ने छात्राओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया. कहा कि लोकतंत्र जनता का, जनता के लिए और जनता का शासन है. एनएसएस इकाई द्वितीय की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. मीना कुमारी रजक ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस वोट देने का अधिकार और भारत के लोकतंत्र का जश्न मनाने का दिन है . उन्होंने छात्राओं को शपथ दिलायी. मंच संचालन उत्तम कुमार मिश्रा, बीसीए और धन्यवाद ज्ञापन प्रो .डॉ रंजन कुमार ने किया. कार्यक्रम में प्रो. कुमारी मृदुलता , डॉ .राधा कुमारी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया. छात्राओं में कृति, निशा कुमारी ने अपने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है