Purnia news : अवैध संबंध में तीन हत्या में देवर नामजद पर नाजरीन ले रही भांजा का नाम
अमौर थानाक्षेत्र के आमगाछी पंचायत के वार्ड 11 में बीती रात अवैध संबंध को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या में कई सवाल अनसुलझे हैं
अमौर. अमौर थानाक्षेत्र के आमगाछी पंचायत के वार्ड 11 में बीती रात अवैध संबंध को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या में कई सवाल अनसुलझे हैं. सबसे अहम सवाल है कि देवर व मृतक भांजा में से किसके साथ नाजरीन का अवैध संबंध था. पुलिस ने इस मामले में मृतक भांजा के सौतेले भाई के बयान पर नाजरीन, उसके देवर मोहम्मद मुजफ्फर को नामजद किया है. हालांकि प्रारंभिक पूछताछ में नाजरीन लगातार मृतक भांजा का नाम ने रही है. पुलिस के समक्ष इसी गुत्थी को सुझझाना सबसे बड़ी चुनौती है कि महिला का आखिर किससे अवैध संबंध था. देवर से या फिर भांजा से. घटना के बाद शुरुआती पूछताछ में नाजरीन ने दावा किया रात में भांजा मो तौकर उर्फ बहिरा के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखेने के बाद उसके देवर मोहम्मद मुजफ्फर ने उसके पति मो अख्तर जो लुधियाना में था, इसकी सूचना दी थी. पति द्वारा उसे फोन पर डांटा फटकारा गया था. इसको लेकर नाजरीन ने भांजा से कहा कि यह रिश्ता काफी शर्मनाक है. बाहर किसी को पता चलने पर कैसे किसी को मुंह दिखाएंगे. इसको लेकर दोनों ने आत्महत्या करने की कोशिश की. पहले दोनों ने मिलकर बच्चों को मारा. उसके बाद भांजा ने आत्महत्या की. फिर खुद उसने भी बिजली तार से लटक कर आत्महत्या करने की कथित प्रयास किया किन्तु बिजली तार टूट जाने से वह बच गयी. जबकि करंट से उसका हाथ झुलस गया.
पुलिस ने करायी घटनास्थल की फोरेंसिक जांच
घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी आदित्य कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर इरशाद खान, अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार, पुअनि नवीन कुमार, दिनेश कुमार सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल को देखने के बाद फोरेंसिक जांच कराने का निर्णय लिया. इसके बाद एफएसएल टीम ने पहुंच कर घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल खून से सने डोरी व अन्य सेंपल कलेक्ट कर जांच को आगे बढ़ाया. इस बीच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है