25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता ही सेवा है पर एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली

35 बिहार बटालियन एनसीसी

पूर्णिया. 35 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर अमित अहलावत के निर्देश पर प्रधानाचार्य प्रो शंभू लाल वर्मा एवं एनसीसी पदाधिकारी प्रो ज्ञानदीप गौतम के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट ने पूर्णिया कॉलेज से स्वच्छता ही सेवा है नामक जागरूकता रैली निकाली. इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रो. शंभुलाल वर्मा ने कहा कि हम सबको गांधीजी के रचनात्मक एवं सामाजिक कार्यों से प्रेरणा लेकर स्वच्छता को जीवन में विशेष महत्व देना चाहिए. इस अवसर पर प्रो इश्तियाक अहमद, डॉ ए खान, डॉ अंकिता विश्वकर्मा, डॉ सीता कुमारी, अरुण कुमार वर्मा , मंतोष आनंद ,अखिलेश मुखिया ,लड्डू दिव्यांशु आदि कॉलेजकर्मी और 35 बिहार बटालियन एनसीसी से सूबेदार मेजर सुरेश चंद, रिसलदार प्रेम सिंह राठौड़, सूबेदार रणजीत सिंह नायब सूबेदार शाहिद अहमद, मदनलाल, सूबेदार विपिन गुरांग, हवलदार प्रकाश, सतीश, अवधेश मौजूद रहे. पूर्णिया कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स में मोहम्मद कैफ, बंटी, अनमोल प्रियांशु राज प्रिंस कुमार, अभिषेक कुमार रुचि रानी, कसक झा, शुभम राज रंपा कुमारी लक्ष्मी कुमारी और बीबीएम हाईस्कूल व जिला स्कूल के एनसीसी कैडेट ने भी इस आयोजन में अपनी भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें