एकता का संदेश लेकर एनसीसी साइक्लोथॉन टीम पूर्णिया से रवाना

एकता का संदेश लेकर

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 5:37 PM

पूर्णिया. ग्रुप मुख्यालय भागलपुर अंतर्गत 35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया के द्वारा 20 नवम्बर को साइकिल रैली का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संजीव चोपड़ा ने कैडेटस की मेहनत और मनोबल की सराहना का संदेश दिया साथ ही एसपी पूर्णिया कार्तिकेय के शर्मा द्वारा ध्वजांकित कर इस साइक्लोथॉन का आरंभ किया गया. इस अवसर पर 35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया के समादेशी पदाधिकारी कर्नल अमित अहलावत, प्रशासी पदाधिकारी कर्नल मनीष वर्मा, सूबेदार मेजर सुरेशचन्द और पूर्णिया प्रशासन के अधिकारी और 35 बिहार बटालियन एन सी सी पूर्णिया के सारे वर्दीधारी और असैनिक कर्मी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एकता और ताकत को प्रदर्शित करते हुए बिहार कि सांस्कृतिक समृद्धि और विविधताओं को भी प्रदर्शित करना है. इस टीम में 15 साइज़किल चालक है जिसमें पांच गर्ल्स और 07 बॉयज एन सी सी कडेट्स शामिल है, जिनका नेतृत्व कर्नल अमित अहलावत कर रहे है. 20 नवम्बर 2024 को यह टीम एनसीसी कैम्पिंग ग्राउंड पूर्णिया से प्रस्थान किया है जो बिहार के विभिन्न जिलों पूर्णिया, अररीया, सुपौल, मधेपूरा, होते हुए 24 नवम्बर को एनसीसी दिवस के दिन भागलपुर में अपनी यात्रा को विराम देगी. प्रत्येक दिन औसतन 80 से 100 किलोमिटर दूरी तय करते हुए 5 दिनों की अवधि में लगभग 450 किलोमिटर कि दूरी तय करेंगे. इस मौके पर ग्रुप मुख्यालय भागलपुर में जन-चेतना के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. फोटो- 21 पूर्णिया 9- एसपी का स्वागत करते ग्रुप कमांडर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version