पूर्णिया. जदयू सांसद लवली आनंद ने रविवार को स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित करते कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा और फिर से नीतीश कुमार सीएम बनेंगे. उन्होंने कहा कि 2025 में 225 से अधिक सीटों पर एनडीए की जीत होगी. सीमांचल में जदयू पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में लवली आनंद ने कहा कि तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. अब पूर्णिया में एयरपोर्ट से लेकर हाइवे बन रहा है. अब लोगों को अमन चैन चाहिए और डबल इंजन की सरकार लोगों को पसंद है. पूर्णिया में एयरपोर्ट को लेकर क्रेडिट लेने की मची होड़ पर कहा कि इसका श्रेय एकमात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है. अगर कोई दूसरा क्रेडिट ले रहा है तो वह सरासर गलत है. वैसे जनता सब जानती और देख रही है. डबल इंजन की सरकार में डबल काम हो रहा है. हाल ही में बिहार की चार सीटों पर एनडीए की जीत पर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ टेलर है, फ़िल्म अभी बांकी है. सांसद ने कहा कि सभी को याद है वर्ष 2005 से पहले बिहार बीमारू राज्य के रूप जाना जाता था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बीमारू राज्य को विकासशील बिहार बना दिया है. इससे पहले 15 साल जो सरकार थी, उसमें महिला सुरक्षित नहीं थी. महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया लेकिन मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए कई बड़े काम किये. महिलाओं को पंचायती राज्य संस्थाओं, नगर निकायों एवं प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति 50 फीसदी आरक्षण तथा सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण का लाभ दिया गया. ऐसा करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है. सांसद ने कहा कि पुलिस में भी महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण का प्रावधान दिया गया, इसके फलस्वरूप आज देश के सर्वाधिक महिला पुलिसकर्मी बिहार में हैं. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष अविनाश कुमार, समाजसेवी ललनेश सिंह आदि मौजूद थे. फोटो. 8 पूर्णिया 8- प्रेस वार्ता में मौजूद जदयू सांसद लवली आनंद एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है