Loading election data...

भारतीय योग संस्थान ने मनाया स्थापना दिवस

ndian Yoga Institute celebrated its foundation day

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 9:51 PM
an image

पूर्णिया. भारतीय योग संस्थान के 58वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को निःशुल्क योग साधना स्थल, महामाया मंदिर केंद्र, सुद्दीन चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर भारतीय योग संस्थान की त्रैमासिक पत्रिका योग मंजरी के प्रथम अंक 47/1 का विमोचन एवं वितरण किया गया. यह अंक मधुमेह रोग विशेषांक के रूप में प्रस्तुत है और सामान्य जन मानस के लिए काफी उपयोगी है . इस कार्यक्रम के अवसर पर संस्थान के अधिकारी डॉ एस के सिन्हा, सतीश चंद्र श्रीवास्तव, केन्द्र प्रमुख ममता श्रीवास्तव के अतिरिक्त साधक, साधिकाओं में दीपक, शुभम, मनोज, रौशन, रंजीत, नितीश, हीरालाल, रीता, मीनू, खुशबू, ललिता, प्रियंका, रानी उपस्थित थे. ममता श्रीवास्तव ने संस्थान के उद्देश्य और योग मंजरी पत्रिका के बारे में विस्तार से बताया. डॉ एस के सिन्हा ने योग का हमारे स्वास्थ्य पर प्रभाव और खान-पान विषय पर चर्चा की. कार्यक्रम का समापन ओम ध्वनि, शांति पाठ के साथ हुआ. मंच संचालन सतीश चंद्र श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन दीपक कुमार के द्वारा किया गया. भारतीय योग संस्थान पूर्णिया के अन्य केंद्रो पर भी 58 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया. बी बी एम केन्द्र पर मुख्य रूप से बी पी पाटोदिया, अजय कुमार सिंह, कैलाश मंडल, शिव शंकर मंडल,नीता, नूतन,लक्ष्मी, ग्रीन पार्क केन्द्र पर विमल कोचर, पुष्पा कोचर, पूर्णिया कॉलेज केन्द्र पर अजीत लाल, राजेंद्र पंडित, विकाश मिश्रा, जगदंब स्कूल केन्द्र पर संजय चौधरी, दयानंद जी एवम ठाकुरबाड़ी केन्द्र पर मंजु देवी, बंदना चौधरी, दुर्गा मन्दिर केन्द्र पर अभिमन्यु सिंह इत्यादि उपस्थित थे . सभी केंद्रों के साधक, साधिकाओं ने अधिक से अधिक लोगों को भारतीय योग संस्थान से जोड़ने और नियमित योग साधना करने की अपील की साथ ही योग मंजरी पत्रिका को हर घर तक पहुचाने का प्रण लिया.

Exit mobile version