13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आबादी के हिसाब से एक से अधिक कचरा निस्तारण केंद्र की जरूरत : कुमार मंगलम

नगर निगम

शहर के हांसदा में जल्द शुरू किया जायेगा कचरा निस्तारण केंद्र

पूर्णिया. नगर निगम के नये नगर आयुक्त कुमार मंगलम ने कहा है कि शहर की सबसे बड़ी समस्या कचरा निस्तारण का है. आबादी के हिसाब से यहां एक से अधिक कचरा निस्तारण केंद्र की जरूरत है. अभी एक जगह चिन्हित की गयी है. अन्य जगह की भी तलाश की जायेगी. उन्होंने बताया कि शहर के हांसदा में जल्द ही कचरा निस्तारण केंद्र शुरू किया जायेगा. अभी वहां सिर्फ कचरे की डंपिंग हो रही है. सबसे पहले वहां चहारदीवारी दी जायेगी. इसको लेकर बात हुई है.श्री मंगलम पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर अपनी प्राथमिकता तय की. उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं को प्राथमकिता के आधार पर समाधान किया जायेगा. इसमें कोताही कतई वर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में नगर आयुक्त ने सभी कर्मचारियों को सभी लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया है. सफाई एजेंसियों को शहर की साफ-सफाई में बेहतर सुधार लाने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया शहर स्वच्छ व सुंदर दिखे, इसके लिए कार्य योजना धरातल पर दिखेगा.

नदी-नालों से जल्द हटाया जायेगा अतिक्रमण

नगर आयुक्त ने शहर में ड्रेनेज सिस्टम पर कई महत्वपूर्ण बातें कही. उन्होंने कहा कि नदी-नालों से अतिक्रमण को जल्द हटाया जायेगा. नगर आयुक्त को बताया गया कि शहर के माधोपाड़ा रुईगोला नदी के बीचोंबीच भूमाफिया द्वारा जमीन की बिक्री की जा रही है. कई लोगों ने घर भी बना लिया है. जबकि उसी स्थल पर शहर के स्ट्रॉम ड्रेनेज का बहाव होना है. यह जानकारी मिलते ही नगर आयुक्त ने कहा कि जल्द ही इस स्थल का निरीक्षण कर जिला प्रशासन को जांच के लिए पत्र लिखा जाएगा. उन्होंने कहा नदी की जमीन पर कोई कैसे घर बना लेगा, यह जांच का विषय है.

लापरवाह संवेदकों की ली खोज-खबर

नगर आयुक्त ने टेंडर के बाद भी निर्माण कार्य में लेटलतीफी करनेवालों संवेदकों की भी खोज खबर ली. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि ऐसे संवेदकों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सड़क व नाला निर्माण में अनियमितता पाये जाने पर सबंधित संवेदक एवं कनीय अभियंताओं पर भी जवाबदेही तय की जायेगी. नगर आयुक्त श्री मंगलम ने कनीय अभियंताओं को निर्माण कार्य योजना को बार बार निरीक्षण करने का निर्देश देते हुए कहा है कि अगर निर्माण कार्य में किसी प्रकार की त्रुटि पायी गयी तो संवेदक के साथ-साथ उनपर भी कार्रवाई की जायेगी.

भीड़ भाड़ वाले इलाके का होगा सौंदर्यीकरण

नगर आयुक्त ने शहर के भीड़ भाड़ वाले भट्ठा बाजार, मधुबनी एवं खुश्कीबाग हाट के सौंदर्यीकरण का भी भरोसा दिलाया है. ज्ञात हो कि महापौर विभा कुमारी ने भट्ठा बाजार को गैंगटोक के एमजी रोड की तरह बनाने की बात कही थी. इस पर नये नगर आयुक्त ने भी कहा है कि इस ओर जल्द ही कदम बढ़ाया जाएगा. नगर आयुक्त ने कहा कि सामने दुर्गा पूजा,दीपावली एवं छठ पूजा है. इसको लेकर शहर में एलइडी लाइटें को मरम्मत और नये लाइट लगाने का निर्देश दिया. दुर्गा पूजा पंडाल के आस पास साफ-सफाई बेहतर करने की बातें कही. नगर आयुक्त ने आवास योजना एवं हर घर नल योजना में तेजी लाने का आदेश सबंधित कर्मियों को दिया. उन्होंने कहा 14 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम शुरू होना है. इसमें सभी की भागीदारी जरूरी है.

वार्ड पार्षदों ने किया स्वागत

इससे पहले निगम के कई पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधियों ने नये नगर आयुक्त को पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया और शहर की कई समस्याओं से अवगत कराया. इस मौके पर पार्षद आतिश सनातनी, कृष्ण कुमार पासवान, स्वपन घोष, प्रदीप जयसवाल, पार्षद प्रतिनिधि श्रीप्रसाद महतो, ललनेश सिंह, बोवा पांडे आदि मौजूद थे.

फोटो:10 पूर्णिया 18- कुमार मंगलम, नगर आयुक्त पूर्णिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें