22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया, अररिया व किशनगंज में एनआरसी की जरूरत : गिरिराज सिंह

हिन्दू स्वाभिमान यात्रा

पूर्णिया. हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के तीसरे दिन पूर्णिया पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जिला स्कूल मैदान में आयोजित सभा में हिन्दुओं को एकजुट होने की अपील की. उन्होंने सीमांचल में हिन्दुओं की घटती जनसंख्या पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि सीमांचल के इलाके में दूसरे वर्गों की आबादी 50 प्रतिशत हो चुकी है. अपनों को बचाने के लिए अगर अभी नहीं उठे तो हमारा अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा. उन्होंने कहा कि 1971 के बाद आये बांग्लादेशी को घुसपैठिया घोषित कर उन्हें बाहर करने की आवश्यकता है. पूर्णिया,अररिया एवं किशनगंज में एनआरसी की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम कोई दंगा कराने नहीं आये हैं, बल्कि करनेवालों को रोकने आये हैं. यह यात्रा भारतीय जनता पार्टी की नहीं है, यह यात्रा जनसंख्या समाधान फाउंडेशन बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, धर्म जागरण जैसे तमाम संगठनों की है. इस यात्रा में भाजपा, कम्युनिष्ट पार्टी, राजद एवं कांग्रेस के हिन्दू साथ चल रहे हैं. हमारी यात्रा को लेकर एक नेता ने लाश गिराने की बात कही तो एक ने जेल जाने की. जिस दिन हम लड़ना सीख लेंगे, उस दिन देश से बांग्लादेशी और रोहिंग्या भाग खड़े होंगे. अपने आधे घंटे के भाषण में केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने हिन्दुओं से एकजुट होने पर जोर दिया. इससे पहले उन्होंने पॉलिटेक्निक चौक स्थित मनसिद्धि शिव मंदिर में पूजा और हवन किया. वहां से शोभायात्रा निकालकर सभा स्थल पर पहुंचे. सभा को दीपांकर जी महाराज,समाधान फाउंडेशन के अनिल चौधरी एवं अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में सदर विधायक विजय खेमका, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि़ आदि भी मौजूद थे.

फोटो..20 पूर्णिया 15- सभा को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

……………………………………………………

हिन्दुओं के यात्रा पर इनके पेट में क्यों दर्द होने लगता है : गिरिराज सिंह

पूर्णिया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिन्दू स्वाभिमान यात्रा पर उठाये जा रहे सवाल पर कहा कि औबेसी और भाई जान के आने पर किसी के पेट में दर्द नहीं होता. हिन्दुओं के यात्रा पर इनके पेट में दर्द होने लगता है. हमारी यात्रा को लेकर एक नेता ने लाश गिराने की बात कही तो एक ने जेल जाने की.ऐसे नेता कब तक तुष्टीकरण की राजनीति करेंगे. उन्होंने हिन्दू समाज को सावधान करते हुए कहा कि अगर धर्म की रक्षा आप नहीं करेंगे तो धर्म भी आपकी रक्षा नहीं करेगी. हमें तुष्टीकरण की राजनीति से हमेशा छला गया है. उन्होंने उपस्थित लोगों से सवाल किया कि क्या आपको लगता है कि सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है. बड़े बड़े महलों में रहने वाले भी सुंरक्षित नहीं रहेंगे. पाकिस्तान में भी महलों में रहनेवाले हिन्दुओं को भागना पड़ा था. देश में कहीं बहराइच हो रहा है, कहीं कश्मीर हो रहा है तो कहीं हैदराबाद. इससे पहले मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं दीपांकर महाराज को प्रतीक चिह्न, अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

धर्म की रक्षा के लिए आगे आयें: दीपांकर जी महाराज

सभा को संबोधित करते हुए दीपांकर जी महाराज ने कहा कि यह यात्रा हिन्दुओं को जोड़ रही है, तो उन्हें बुरा लग रहा है. हमारी यात्रा को लेकर टीवी पर डिबेट चल रहा है. उन्होंने कहा कि अकबर, बाबर हुमांयू के पिता का नाम लोग जानते हैं, लेकिन महराणा प्रताप, लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, तिलकामाझी आदि के पिता का नाम कोई नहीं जानता. इसमें हमारा दोष नहीं है, हमारी शिक्षा नीति ही ऐसी रही. उन्होंने कहा कि अपनी पूर्वजों की वजह से हमलोग अपने धर्म को बचा कर रखे हैं. धर्म की रक्षा के लिए हमें कदम से कदम मिला कर चलना चाहिए.

सीना ठोक कहिये ये देश हमारे बाप दादाओं का ही है :अनिल चौधरी

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के अनिल चौधरी ने कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि यह देश किसी के बाप का नहीं है. आप सीना ठोक कहिये कि ये देश हमारे बाप दादाओं का ही है. यह देश भगवान श्रीराम का है, बाल्मिकी का है, गुरुनानक देव का है. सुभाषचन्द्र बोस और झांसी की रानी का है.

कार्यक्रम में इन लोगों ने की शिरकत

कार्यक्रम में सदर विधायक विजय खेमका, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के संयोजक ममता सहगल, कृष्ण मुरारी, राधेश्याम शर्मा के अलावा नूतन गुप्ता, गुंजा बेगानी, समरेन्द्र भारद्वाज, मृत्युंजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, डॉ. एके गुंप्ता, डॉ संजीव कुमार, भाजपा उपाध्यक्ष अनंत भारती, राजेश रंजन, गुप्तेश कुमार, मनोज सिंह, पार्षद बबलू सहाय, कल्याणी राय, भाजपा प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक, समाजसेवी दीपक कुमार दीपू,विश्व हिन्दु परिषद के जिलाध्यक्ष पवन पोद्दार, श्रीराम सेवा संघ के संस्थापक राणा प्रताप सिंह, मृगेंद्र देव, दीपू,, भाजपा महिला जिलाध्यक्ष सरिता राय, अभ्यम लाल, सत्यम श्रीवास्तव, नंदन वर्मा, सत्यम श्रीराम आदि दर्जनों भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे.

………………………………………………….

नगर भ्रमण के दौरान गूंजता रहा जय श्रीराम व हर-हर महादेव का जयकारा

पूर्णिया. हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर पूर्णिया पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ नगर भ्रमण में हिन्दृ समाज का पूरा हुजूम उमड़ पड़ा. इसमें नारी शक्ति ने अहम भागीदारी निभायी जबकि युवाओं ने भी जोश दिखाया. नगर भ्रमण के दौरान पूरा शहर जय श्री राम और हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजता रहा. केंद्रीय मंत्री श्री सिंह पूर्णिया के पॉलिटेक्निक चौक स्थित मन सिद्धि नाथ मंदिर पहुंचे. यहां के भोले बाबा के इस मंदिर को मां सिद्धि नाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है. यहां पहुंचकर उन्होंने पहले जलाभिषेक किया और मंत्रोच्चार के साथ पूजा करने के बाद हवन में भाग लिया. इस दौरान जन सैलाब की तरह हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पॉलिटेक्निक चौक से पदयात्रा शुरू हुई. यहां से निकल कर बस स्टैंड, आर एन साव चौक, भट्ठा बाजार, लखन चौक, खीरु चौक होते हुए जिला स्कूल पहुंच कर पदयात्रा सभा में तब्दील हो गयी. इस दौरान जय श्रीराम, हर हर महादेश सहित भक्तिपूर्ण गाने पर हजारों कार्यकर्ता झूमते हुए दिखे. पदयात्रा में मंत्री गिरिराज सिंह लोगों का अभिवादन हाथ जोड़ करते रहे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ स्वामी दीपंकर जी महाराज ,विधायक विजय खेमका, अनंत भारती, भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता, राजेश रंजन एक साथ गाड़ी पर चल रहे थे.फोटो. 20 पूर्णिया 11- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को त्रिशुल भेंट करते विधायक विजय खेमका एवं अन्य

12-पदयात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ भाजपा नेता पंकज पटेल व अन्य

13- पॉलिटेक्निक शिव मंदिर में जलाभिषेक करते केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

14- पदयात्रा में शामिल महिलाओं की उमड़ी भीड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें