शल्य चिकित्सा को बढ़ाने की जरूरत : सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया
धमदाहा. सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने गुरुवार को धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल के सभी विभाग एवं सभी सेक्टरों का बारीकी के साथ जायजा लिया. शल्य कक्ष, प्रसव कक्ष, वैक्सिनेशन कक्ष, पैथोलॉजी, कैंटीन, साफ सफाई आदि की व्यवस्था देखी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण में अस्पताल की व्यवस्था में सुधार की जरूरत है.इसमें साफ सफाई ,शल्य चिकित्सा को और आगे बढ़ाने व विकसित करने की जरूरत है. इस बारे में निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कार्यरत सभी कर्मियों को रोस्टर के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात रहने की सख्त हिदायत दी गयी है. उन्होंने धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में पदस्थापित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति अन्यत्र होने की बात पर कहा कि सभी जानकारी मांगी गई है. जल्द ही प्रतिनियुक्त कर्मियों का स्थानांतरण किया जाएगा . फोटो. 22 पूर्णिया 26- अनुमंडलीय अस्पताल का जायजा लेते सिविल सर्जन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है