14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल मन में भारतीय कला व संस्कृति की छाप छोड़ने की जरूरत

पांच दिवसीय कार्यशाला संपन्न

नृत्य-संगीत के साथ संस्कार भारती की पांच दिवसीय कार्यशाला संपन्न

पूर्णिया. नृत्य और संगीत के साथ संस्कार भारती द्वारा रामबाग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय कला सोपान कार्यशाला का शुक्रवार को समापन किया गया. समापन समारोह में बच्चों की सांस्कृतिक चेतना पर फोकस किया गया और बाल मन में भारतीय कला और संस्कृति की छाप छोड़ने की जरुरत बतायी गई. उस नजरिये से समय-समय पर कार्यशाला के आयोजन की आवश्यकता पर चर्चा की गई. कार्यक्रम का प्रारंभ जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी पंकज पटेल, पूर्णिया महिला कॉलेज की अंग्रेजी विभाग की व्याख्याता उषा शरण और वरिष्ठ साहित्यकार निशा प्रकाश द्वारा संयुक्त रुप से दीप जला कर किया गया. इस दौरान गुरुकुलम के बच्चों द्वारा मंगलाचरण व स्वागत गान की प्रस्तुति दी गई. इस मौके पर डॉ. निशा प्रकाश ने कहा कि संस्कार भारती धन्यवाद का पात्र है जो इस तरह की कार्यशाला द्वारा हमारे संस्कारों और संस्कृति का संरक्षण कर रही है. प्रो. उषा शरण ने कहा पूरे विश्व में हम सभी किसी न किसी रूप उस ईश्वर की आराधना करते हैं जो सबसे सुंदर है अविनाशी और सुंदरता आनंद से भरपूर हैं वो हमारे ईश्वर हैं. कला एक ऐसी चीज है जो हमें अपने उस आराध्य की ओर उन्मुख करती है और उन तक पहुंचाती है. कला सिर्फ मनोरंजन का साधन न हो कर हमें आनंद प्रदान करती है. जिला कला एवं संस्कृति पदाधकारी पंकज पटेल ने आश्वासन दिया कि बिहार सरकार आपको मंच देगी.

बच्चियों द्वारा दी गई झूमर नृत्य की प्रस्तुति

कार्यशाला में सीखे गए क्राफ्ट की प्रदर्शनी बच्चों द्वारा लगाई गई जबकि बच्चियों द्वारा झूमर नृत्य की प्रस्तुति दी गई. इसी क्रम में भजन श्याम बिना पलक न लागे मोरी की प्रस्तुति बर्नाली और बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से दी गई जबकि लड़कों द्वारा लोकनृत्य गोदना की मनोरम प्रस्तुति दी गई. हास्यकालाकार राज सोनी ने अपने प्रदर्शन से बच्चों व पूरी सभा का खूब मनोरंजन किया. बच्चों द्वारा नाटक ‘पर्यावरण’ की प्रस्तुति राजसोनी जी के निर्देशन में किया गया जिसमें कुल 29 बच्चों की प्रस्तुति रही. कार्यशाला में प्रशिक्षकों में बरनाली मुखर्जी द्वारा संगीत, राजीव राज द्वारा चित्रकला, सागर दास द्वारा हस्त कला, राज सोनी द्वारा हास्य और अभिनय तथा अनमोल और अभिमन्यु द्वारा लोक नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम का संयोजन अमित कुंवर व सह संयोजक मनोरंजन कुमार थे जबकि कुशल और प्रभावी संचालन सुचित्रा कुमारी ने किया. इस आयोजन में रामबाग हाई स्कूल के प्राचार्य विनय कुमार समेत कई संस्थाओं का विशेष योगदान रहा. फोटो- 5 पूर्णिया 10- कार्यक्रम का दीप जला कर शुभारंभ करते पदाधिकारी एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें