13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के विकास के लिए वैश्य की माला को मजबूत करने की जरुरत : डाॅ दिलीप जायसवाल

भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री ने वैश्य समाज से की एकजुटता की अपील

भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री ने वैश्य समाज से की एकजुटता की अपील

सत्ता में सशक्त भागीदारी के लिए वैश्य समाज से गोलबंदी का आह्वान

पूर्णिया में आयोजित वैश्य समागम में पूरे सीमांचल से पहुंचे समाज के लोग

पूर्णिया. सियासत में अपनी मजबूत हिस्सेदारी और सत्ता में सशक्त भागीदारी के लिए पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल के वैश्य समाज से गोलबंदी का आह्वान किया गया. बिहार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने वैश्य समाज का आह्वान करते हुए कहा कि वैश्य का माला मजबूत करें क्योंकि जब समाज और वर्ग इकट्ठा होगा तभी देश विकसित होगा. वैश्य समाज से एकजुटता की अपील करते हुए डाॅ जायसवाल ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने वैश्य समाज को जितना सम्मान दिया है, यकीन मानिए, आनेवाले दिनों में देश की बागडोर भी इसी समाज को सौंपेगी. भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. जायसवाल रविवार को शहर के आर्ट गैलरी में अखिल भारतीय वैश्य सम्मेलन द्वारा आयोजित वैश्य समाज समागम समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. डा. जायसवाल ने कहा कि भाजपा ने वैश्य समाज को हमेशा से सम्मान मिलता आया है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया में और दूसरी तरफ अमित शाह देश में समाज का नाम उंचा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाज में अपने वर्ग का जज्बा बढ़ाने की जरुरत है. भाजपा जैसे दल ने आपके समाज को बड़ी जगह दी है तो आपको भी अपना दिल बड़ा करना होगा. इस समाज को जो कोई देना चाहता है, आप उसे भी स्थापित कीजिए, जिन्हें मौका मिला है उन्हें अपनी ताकत दीजिए. वैश्य समाज को अगाह करते हुए भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डा. जायसवाल ने कहा कि दूसरे किसी दल में वैश्य समाज का बच्चा कुछ नहीं बन सकता, उससे सिर्फ झोला ढुलवाया जा सकता है. किसी की टीका-टिप्पणी की बजाय संवाद की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि इससे सम्बन्ध मजबूत होता है.

वैश्य समाज को निभानी होगी अग्रणी भूमिका: तारकिशोर

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए वैश्य समाज को अग्रणी भूमिका निभानी होगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरे समाज को एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की जरुरत है. अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हम दुकान पर बैठते जरुर हैं पर अपने समाज की एकता के लिए दुकान छोड़ना भी पड़ेगा. समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि भाजपा में वैश्य समाज को हमेशा से तवज्जो मिलता आया है और वैश्य समाज भी देश की सेवा में हमेशा से आगे रहा है. उपनाम में बिखरे समाज को एक साथ आने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे सरनेम अलग-अलग हो सकते हैं पर वैश्य समाज वैश्विक स्तर पर सामाजिक जीवन में जात से जमात की राजनीति करता आया है. देश पर जब भी संकट आया है, यह समाज हमेशा आगे बढ़ा और कुर्बानी भी दी.

एक साथ आएं उपनाम से बिखरे वैश्य : डा. एके गुप्ता

इससे पहले समागम की अध्यक्षता कर रहे कार्यक्रम के संयोजक सह जाने-माने सर्जन डा. अनिल कुमार गुप्ता ने डा. जायसवाल समेत सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि भूमि सुधार की दिशा में किए जा रहे कार्यों को एक सार्थक व सकारात्मक पहल बताया. डा. गुप्ता ने इस बात पर ज्यादा फोकस किया कि वैश्य समाज में 56 उपजातियां हैं और सब अलग-अलग उपनाम से बिखरे हुए हैं. डा. गुप्ता ने यह अहसास दिलाने की कोशिश की कि हाल ही में हुए जातीय गणना में इसी बिखराव के कारण वैश्य समाज को तीन प्रतिशत पर लाकर खड़ा कर दिया गया जबकि 2011 की जनगणना में यह प्रतिशत 27 का आंकड़ा पार कर रहा था. डा. गुप्ता ने मुखर रुप से इस बिखराव को दूर कर पूरे समाज की एकजुटता की वकालत की. इससे पूर्व डाॅ गुप्ता ने अंग वस्त्र व पाग पहना कर डाॅ जायसवाल एवं तारकिशोर प्रसाद का सम्मान किया.

समाज में राजनीतिक चेतना जगाने की जरुरत

वैश्य समागम में समाज के लोगों से राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने बच्चों को शिक्षा और समाज में राजनीतिक चेतना जगाने की जरुरत बतायी और कहा कि अगर चेतना जगाने में हम कामयाब हो गये तो बिहार की गद्दी पर भी वैश्य समाज का बेटा बैठेगा. ढाका के विधायक एवं वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष पवन जायसवाल ने अपने समाज से अधिकार के लिए घरों से निकलने की अपील की. इस अवसर पर पूर्णिया के विधायक विजय खेमका ने वैश्य समाज से निरंतर आगे बढ़ते रहने की अपील की और आने वाले दिनों में बेहतरी की उम्मीद जतायी. विधान पार्षद अशोक अग्रवाल कटिहार की मेयर उषा अग्रवाल आदि ने एकजुटता पर जोर दिया. अनिल कुमार साह ने 56 उपजातियों को एक सूत्र में पिरोने की वकालत करते हुए पूरे समाज को आगे बढ़ने का नारा दिया. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता समेत सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में डा. ओ पी साह, राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक प्रमोद जायसवाल, रिटायर्ड पुलिस इंस्पैक्टर आरती जायसवाल, कौशल्या जायसवाल, सह संयोजक अरविन्द कुमार उर्फ भोला साह, भाजपा अध्यक्ष राकेश कुमार, अनंत भारती, तारा साह, दिलीप कुमार दीपक, बमबम साह, रविन्द्र साह, डा. अंगद चौधरी,, डा. अनुज, महेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद थे.

डाॅ दिलीप जायसवाल से बंधी है विकास की आस : पल्लवी गुप्ता

इस अवसर पर पूर्णिया की डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता ने पूर्णिया की धरती पर राजस्व मंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप कुमार जायसवाल का स्वागत और अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने हमारे समाज की डा. दिलीप जायसवाल जैसी शख्सियत को जितना बड़ा ओहदा दिया है और जितनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है उससे पूरे सीमांचल में विकास की आस भी बढ़ी है. श्रीमती पल्लवी गुप्ता ने कहा कि डा. जायसवाल विधान पार्षद भी हैं और प्रमंडल के चारों जिलों के एक-एक गांव से परिचित हैं. श्रीमती गुप्ता ने कहा कि पूर्णिया को नये उद्योग की जरुरत है जिससे न केवल यहां का औद्योगिक विकास होगा बल्कि बेरोजगारी की समस्या का भी समाधान होगा. डा. जायसवाल से उन्होंने इस दिशा में सार्थक पहल करने की मांग की.

फोटो. 29 पूर्णिया 7- सम्मेलन का उद्घाटन करते मंत्री डा. दिलीप कुमार जायसवाल एवं अन्य

8- डॉ.जायसवाल का स्वागत करते डॉ.एके गुप्ता

9- राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता का स्वागत डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें