नीट मामले की जांच पूरी पारदर्शिता से हो : मंच

दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है

By Prabhat Khabar Print | June 23, 2024 7:12 PM

पूर्णिया. स्वामी सहजानंद सरस्वती विचार मंच के सचिव पंकज कुमार ने केंद्र सरकार से नीट मामले की जांच में पूरी पारदर्शिता बरतने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. श्री कुमार ने जारी अपने बयान में कहा है कि देश के मेडिकल कालेज में दाखिले से संबंधित नीट 2024 के परीक्षा का मुद्दा जब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया तब मामले की गंभीरता समझी जा सकती है. परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई जो शीर्ष कोर्ट ने दो टूक कहा,जो बिल्कुल दुर्भाग्यपूर्ण है. जिस परीक्षा में पूरे देश से चौबीस लाख छात्र भाग लेते हों, उसका आयोजन तो इतना पारदर्शी और दोषरहित हो जो एक नजीर बने. लेकिन कितने दुख की बात है जिस भारत को विश्वगुरु बनाने दावा सरकार करती रही, वहां अब स्थिति ऐसी हो गई कि परीक्षा में धांधली (यूजीसी नेट 2024) की जांच सीबीआई को करनी पड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version