पूर्णिया. जिले के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के नामांकन, मध्याह्न भोजन, शिक्षकों की उपस्थिति संबंधी शिकायतों और समस्याओं के मद्देनजर जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिलाधिकारी कार्यालय वैश्म में आहूत इस बैठक में शिक्षा विभाग के प्राप्त शिकायतों को त्वरित गति से निष्पादन को लेकर उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए. समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विभागीय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तथा व्हाट्सएप्प नंबर पर प्राप्त शिकायतों (विशेष रूप से मध्याह्न भोजन से संबंधित शिकायत) की संख्या पर असंतोष व्यक्त किया. इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएम. पोषण योजना, को प्राप्त शिकायतों का त्वरित निवारण करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने को कहा. छात्रों के आधार बेस्ड नामांकन की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रा० शि० एवं सर्व शिक्षा अभियान द्वारा बच्चों के जन्म प्रमाण-पत्र बनने में आरटीपीएस से आ रही समस्याओं के बारे में जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया. इसपर जिला पदाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आईटी मेनेजर को कठिनाईयां दूर करने के लिए निदेशित किया. वहीँ कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तथा व्हाट्सएप्प नंबर पर प्राप्त शिकायतों की जांच संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से कराने के लिए उन्होंने उप विकास आयुक्त को निदेशित किया. समीक्षा के दौरान शिक्षकों के ई-शिक्षाकोष एप्प पर उपस्थिति दर्ज किये जाने में अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर जिला पदाधिकारी ने क्षोभ व्यक्त किया. इसपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि राज्य स्तर से जिला एवं प्रखंड स्तरीय कर्मियों को ई-शिक्षाकोष एप्प पर शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कराने से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों के उपस्थिति दर्ज करने में वृध्दि होगी. जिलाधिकारी ने हिदायत दी कि पीएम पोषण योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने विद्यालयों में नियमित रूप से इसके संचालन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारीगण मौजूद थे. फोटो. 29 पूर्णिया 29- बैठक में मौजूद डीएम एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है