सुभाषनगर चौक पर 23 को मनेगी नेताजी की जयंती
सुभाषनगर चौक पर
श्रीनगर. आगामी 23 जनवरी को सुभाषनगर चौक पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनायी जाएगी. सुभाष कमेटी सदस्य में सालिक हुसेन ,प्रमुख शाहनवाज आलम, शत्रुघ्न यादव, बद्री प्रसाद मेहता. शाहनवाज आलम, मुख्तार आलम, मनोज यादव,जय कृष्णा राय, मुख्तार आलम माले , विकास कुमार झा , विश्वजीत मेहता,विधियानंद मेहता, यशवंत विश्वास,शहबीर विश्वास आदि ने बताया कि जयंती कार्यक्रम का आयोजन सुभाष नगर चौक स्थित होगा .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है