केनगर. केनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के जर्जर भवन की जगह अब नया माडल भवन बनेगा. नये भवन का निर्माण 16.621 करोड़ राशि से कराया जायेगा. मालूम हो कि केनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय मौजा बिठनौली खेमचंद मौजा में 10.46 एकड़ जमीन में फैला हुआ है. प्रखंड सह अंचल कार्यालय से बाहर प्रखंड कृषि कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है तथा शेष सभी दर्जनों विभाग प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में ही पूर्व से अवस्थित और संचालित हैं. बिहार के तीन बार रहे मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की पहल पर 31 दिसम्बर 1954 ई में केनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय की स्थापना हुई थी. केनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि केनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कार्य सरकार द्बारा कराया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विगत 28 जनवरी को पूर्णिया में प्रगति यात्रा के दौरान यह सौगात दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है