जिले के नौ प्रखंड सह अंचल कार्यालय का बनेगा नया भवन, विभाग को भेजा गया प्रस्ताव
विभाग को भेजा गया प्रस्ताव
पूर्णिया. जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने जिले में चल रहे आधारभूत संरचनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता तथा निर्माण की समीक्षा की. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन की स्थिति की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने बताया कि पूर्णिया जिले में कार्यपालक अभियंता , भवन प्रमंडल पूर्णिया से सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन की जांच करायी गयी. जांचोपरांत पाया गया कि कुल 9 प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन ऐसे है जिन्हें अपना भवन पुराना तथा जर्जर है. इसी प्रकार 2 प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन को जीर्णोधार की आवश्यकता है. सभी वैसे प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन जो पुराने तथा जर्जर हैं, उनके लिए नये भवन का निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर ग्रामीण विकास विभाग को भेज दिया गया है. 2 प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन जीर्णोधार की आवश्यकता है. उनके जीर्णोधार हेतु भी विभाग को प्रतिवेदित कर दिया गया है. जिला पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय प्रशासन की प्रथम इकाई है. वहां से आम जनता को अपने अधिकतर कार्य करवाना होता है. नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण वर्तमान तथा भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रख कर किया जाएगा. नये भवन के निर्माण होने से लोगों को और आसानी से सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सेवाएं प्रदान होगी. बैठक में उप विकास आयुक्त पूर्णिया, निदेशक डीआरडीए सह प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया, अपर समाहर्ता पूर्णिया,प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा पूर्णिया, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है