21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने नये सिविल सर्जन के रूप में दिया योगदान

कहा- बेहतरी के लिए जल्द बनायी जायेगी कार्ययोजना

कहा- बेहतरी के लिए जल्द बनायी जायेगी कार्ययोजना पूर्णिया. डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने नए सिविल सर्जन के रूप में शनिवार को पूर्णिया सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचकर अपना योगदान दिया. उनके योगदान को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय में पूर्व से ही सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी थी. नये सीएस के आते ही प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. साहा ने फूल माला से उनका स्वागत किया. वही कार्यालय के सभी कर्मियों ने भी उपस्थित होकर नये सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया का अभिनन्दन किया. इससे पहले डॉ. कनौजिया रोहतास सदर अस्पताल में बतौर चिकित्सा पदाधिकारी पदस्थापित थे, जिन्हें पूर्णिया के नये सिविल सर्जन के रूप में पूर्णिया स्थानांतरित किया गया है. मालूम हो कि इनसे पूर्व सिविल सर्जन डॉ. अभय प्रकाश चौधरी के अवकाश ग्रहण करने के बाद सिविल सर्जन का प्रभार डॉ ओपी साहा संभाल रहे थे. बातचीत के क्रम में सीएस डॉ. कनौजिया ने बताया आगामी कार्ययोजना को लेकर काफी कुछ समझने बूझने की जरूरत है. फिलहाल यह नयी जगह है, जल्द ही कार्य योजना बनायी जायेगी. उन्होंने बताया कि काफी समय पूर्व वर्ष 1993 में वे कटिहार जिलान्तर्गत मनिहारी अनुमंडल के आमदाबाद में चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में कुछ वर्षों तक अपनी सेवा दे चुके हैं. उन्होंने वहां के लोगों की तारीफ़ करते हुए उम्मीद जतायी कि पूर्णिया जिले के लोगों के साथ भी उनका सम्बन्ध बेहद अच्छा रहेगा. इस मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. ओपी. साहा, एनसीडी के डॉ. सुभाष, डीपीएम एसके. दास, सहायक प्रशासक पदाधिकारी दीपक कुमार, मो. साहिद, अरुण प्रसाद सिंह, राजीव कुमार, राजकुमार भारती, अविनाश साह, घनश्याम शर्मा सहित सीएस एवं एसीएमओ कार्यालयकर्मी उपस्थित थे. फोटो –6 पूर्णिया 6- नए सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कनौजिया का स्वागत करते डॉ ओपी साहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें