27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर स्वच्छ व सुंदर दिखे, मेरी प्राथमिकता : कुमार मंगलम

2014 बैच के आइएएस अधिकारी कुमार मंगलम ने सोमवार को नगर निगम के नगर आयुक्त के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया.

पूर्णिया नगर निगम के नये नगर आयुक्त ने किया पदभार ग्रहण

जनता से अपील

शहर को स्वच्छ रखने में निगम का करें सहयोगकचरे को मोहल्ले या बाजार में यत्र-तत्र नहीं फेंकेंस्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिए करें हर कोई सहयोग

प्राथमिकता

पेंडिंग फाइलों को जल्द निबटाया जायेगा

सरकारी योजनाओं को ससमय लागू किया जायेगापूर्णिया. 2014 बैच के आइएएस अधिकारी कुमार मंगलम ने सोमवार को नगर निगम के नगर आयुक्त के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया. इससे पहले वह कटिहार नगर निगम में आयुक्त के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं. इस मौके पर निवर्तमान नगर आयुक्त बिनोद कुमार सिंह, उपनगर आयुक्त पंकज कुमार, सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन एवं प्रधान लिपिक उमेश यादव ने नये नगर आयुक्त को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद नये नगर आयुक्त श्री मंगलम ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता शहर में समुचित साफ-सफाई होगी. इसके मद्देनजर स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 बड़ी चुनौती भी है. इसके लिए जितना नगर निगम प्रशासन जवाबदेह है, उतना ही शहरवासी भी. सभी को इस मुहिम से जुड़ना होगा, तभी स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में पूर्णिया नगर निगम अव्वल होगा. शहरवासी को भी साफ-सफाई को लेकर जागरूक होना होगा. उन्होने शहरवासियों से कचरे को मोहल्ले या बाजार में यत्र-तत्र नहीं फेंकने की अपील की. नवनियुक्त नगर आयुक्त ने बताया कि निगम के सभी विभागों के प्रभारी व कर्मचारियों के साथ बैठक कर पेंडिंग फाइलों को जल्द ही आगे बढ़ाया जायेगा ताकि सरकार की योजनाएं ससमय पूरी हो सके और जनता को लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें