Loading election data...

बिजली संकट के निदान को ले पूरे जिले में बनेंगे नये विद्युत उपकेंद्र

बिजली की समस्या का निदान होने वाला है

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 7:02 PM

पूर्णिया. अब बहुत जल्द बिजली की समस्या का निदान होने वाला है. बिजली कंपनी ने इसके लिए विद्युत शक्ति उपकेंद्र का नया नुस्खा निकाला है. कंपनी ने इसके लिए जिले में 10 एेसे स्थलों का चयन किया है जहां समस्या अधिक है. इन स्थानों पर विद्युत शक्ति उपकेंद्र स्थापित किए जाएंगे. जिले के आठ प्रखंडों में दस अलग-अलग स्थलों पर विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण होगा. इन केंद्रों की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी. बिजली विभाग की ओर से इन विद्युत शक्ति उप केंद्रों के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है.

गहराती रही है बिजली की समस्या :

गौरतलब है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या काफी गहराती रही है. हालांकि पिछले कुछ साल से लगातार प्रयास करने से विद्युत आपूर्ति में काफी हद तक सुधार हुआ है पर समस्या अभी भी बरकरार है. इधर बिजली कंपनी के प्रयास से गांवों के विद्युतीकरण के कार्य में तेजी आयी है. बावजूद इसके अभी भी कई इलाकों में बिजली एक बड़ी समस्या बनी हुई है. नतीजतन विद्युत आपूर्ति की समय अवधि में सुधार नहीं होने के कारण लोगों का आक्रोश बिजली विभाग के अधिकारियों को झेलना पड़ता है. ऐसे में विद्युत विभाग ने दस नए स्थानों पर नए विद्युत शक्ति उपकेंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है. कंपनी के अधिकारियों ने इन केंद्रों के चालू होने से विद्युत आपूर्ति के घंटे में सुधार होने की संभावना व्यक्त की है. इन केंद्रों की स्थापना से जिले के सुदूर ग्रामीण इलाके के लोगों को अधिक फायदा होगा.

नये उपकेंद्र निर्माण से कम होगा दबाव

उपलब्ध जानकारी के मुताबिक जिले में पहले पैंतीस विद्युत शक्ति उपकेंद्र संचालित हैं. नए केंद्र के निर्माण होने के बाद जिले में कुल पैंतालीस विद्युत शक्ति उपकेंद्र होगें. नए उपकेंद्र निर्माण होने के बाद पहले से कार्यरत उपकेंद्रों पर दबाव कम होगा. इससे बिजली की बहुत हद तक समस्या दूर होगी.बिजली कंपनी की मानें तो जिले में कुल दस स्थानों पर विद्युत शक्ति उप केंद्र स्थापित किया जाना है. इनमें से पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र में दो जगह है. एक अब्दुलानगर और दूसरा रानीपतरा में नए विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण होगा. इसी तरह धमदाहा प्रखंड में भी दो जगह केंद्र का निर्माण होना है. एक कुआरी और धमदाहा टाउन में केंद्र का निर्माण होगा. जबकि बैसा प्रखंड के मीरपुर, जलालगढ़ प्रखंड के लक्ष्मणनगर, केनगर प्रखंड के मजरा या कल्याणपुर में नए विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण होगा. वहीं कसबा प्रखंड के गुडही, श्रीनगर प्रखंड खोखा और बीकोठी प्रखंड के वरुणेश्वर में नए विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण होगा. इन उपकेंद्रों के निर्माण होने से करीब दस लाख की आबादी को सीधे तौर पर लाभ होगा.————————-

आंकड़ों पर एक नजर

35 विद्युत उपकेंद्र पहले से संचालित हैं

10 नये उपकेन्द्र का होना है निर्माण45 विद्युत उपकेन्द्रों से होगी बिजली की सप्लाई

02- दो उपकेंद्र पूर्णिया पूर्व समेत सभी प्रखंडों में बनेंगे—————————

कहते हैं अधिकारी

जिले में दस नए विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण होगा. इसमें जिले के आठ प्रखंडों में अलग-अलग नए स्थल पर जल्द ही उपकेंद्रों का निर्माण कार्य शुरू होगा. इन केंद्रों के निर्माण होने से पहले से कार्यरत केंद्रों की दूरी घटेगी और दबाव कम होगें.बलबीर कुमार बागिस, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति पूर्णिया अवर प्रमंडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version