खोखा दक्षिण पैक्स में एक महीने बाद भी नये अध्यक्ष को स्टोर का प्रभार नदारद

खोखा दक्षिण पैक्स में एक महीने बाद भी

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 5:58 PM

श्रीनगर. खोखा दक्षिण पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राम उदगार सिंह ने पुराने पैक्स अध्यक्ष द्वारा पैक्स भवन में बने स्टोर रूम की चाबी तथा उनमें रखे सरकारी, सामग्री का प्रभार बार-बार मांगने के बाद भी नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से की है. उन्होंने बताया कि उन्हें स्टोर रूम की चाबी नहीं दिए जाने से पैक्स का काम करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है. बता दें कि 12 दिसंबर 2024 को पुराने पैक्स अध्यक्ष मोहन सिंह ने नये अध्यक्ष राम उदगार सिंह को पैक्स का प्रभार दिया था. प्रभार सूची में सामग्री का प्रभार एक सप्ताह के अंदर देने का उल्लेख है परंतु अभी तक पैक्स की सरकारी सामग्री का प्रभार नदारद है. पूर्व के पैक्स अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि स्टोर रूम में उनका धान रखा हुआ है. वह धान की बुकिंग किए हैं परंतु वर्तमान पैक्स अध्यक्ष द्वारा उनका धान पैक्स नहीं ले रहा है .इस कारण वह स्टोर रूम की चाबी देने में सक्षम नहीं है. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी चंद्रशेखर ने बताया की दिसंबर महीने में प्रभार के समय पूर्व पैक्स अध्यक्ष द्वारा स्टोर रूम में रखी सामग्री तथा स्टोर रूम की चाबी का प्रभार देने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा गया था. दोनों सहमत हो गए थे. मामले की जानकारी वर्तमान पैक्स अध्यक्ष द्वारा दी गई है. वे जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे. फोटो. 15 पूर्णिया 9 परिचय- खोखा दक्षिण पैक्स के स्टोर रूम में लगा ताला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version