योगदान करते ही नये एसडीपीओ ने तय की प्राथमिकता

बनमनखी

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 5:48 PM

प्रतिनिधि, बनमनखी. नये एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बुधवार को योगदान दिया. नवपदस्थापित एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि बनमनखी कई सीमावर्ती क्षेत्र से जुड़ने के कारण यहां बाहर के अपराधी, स्मैकर्स के आकर अपराध कर फरार होने की बात सामने आ रही है. बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना तथा अपराधियों, शराब कारोबारी, स्मैक कारोबारियों पर नकेल कसना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी. किसी भी सूरत में अपराधी, शराब कारोबारी, स्मैक कारोबारी बख्शे नहीं जाएंगे. बताया कि बनमनखी क्षेत्र को अपराध मुक्त,भयमुक्त बनाना तथा विधि व्यवस्था को कायम रखना मेरा उद्देश्य है. सभी लंबित मामलों को निष्पादित कराया जायेगा. फोटो परिचय:- 6 पूर्णिया 22 – योगदान देते एसडीपीओ सुबोध कुमार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version