30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीघ्र हो नये ट्रांसफार्मर की आपूर्ति : विजय खेमका

आम लोगों को हो रही कठिनाई से अवगत कराया

पूर्णिया. सदर विधायक विजय खेमका ने ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव एवं एमडी से पूर्णिया में हाल के दिनों में विद्युत् आपूर्ति अनियमित रहने से आम लोगों को हो रही कठिनाई से अवगत कराया. पूर्णिया के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए ग्रिड में विद्युत् पवार बढाने तथा ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड की कठिनाई को दूर करने के लिए विभिन्न स्थानों पर नए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर अधिष्ठापित करने के लिए पूर्णिया में नए ट्रांसफार्मर की आपूर्ति करने की मांग की है. विधायक ने मुख्य अभियंता नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्युटर को शहर के अतिमहत्वपूर्ण पन्द्रह स्थान ललछोनी रामबाग, लाईन बाजार चौक, पोस्टमार्टम रोड, सरना चौक, युरेपीयन कोलोनी, भूतनाथ मंदिर के पास, नियर माउंट जॉन स्कूल, पासवान टोला, बक्सा घाट नारियल बगान, जनता चौक महानंदा कॉलोनी, नेवालाल चौक पंचायत भवन, सुदिन चौक, भट्ठा बाजार, दुर्गा बाड़ी पर 200 केबीए का नए अतिरिक्त ट्रासफार्मर अधिष्ठापन हेतु आपूर्ति करने की सूचि स्वीकृति हेतु दिया. वरीय अधिकारी ने विद्युत् पावर बढाने तथा ट्रासफार्मर अधिष्ठापन के विषय को गंभीरता से लिया तथा शीघ्र ही अनियतित विद्युत् आपूर्ति की कठिनाई को दूर करने की बात विधायक से कही है. विधायक श्री खेमका ने कहा एनडीए सरकार में घर घर बिजली पहुंची है. इस वर्ष अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण विद्युत् का उपयोग भी बढ़ गया है. सर्वे किये गये स्थानों पर बारिश बन्द होते ही केबुल तार बदलने तथा पोल लगाने का काम विभाग के एजेंसी द्वारा शुरू होगा.| विधायक ने पूर्णिया विद्युत विभाग के अधिकारी से शहर और ग्रामीण क्षेत्र में नियमित विद्युत् आपूर्ति बहाल करने तथा उपभोक्ताओं की कठिनाई को संज्ञान में लेते हुए समस्या का समाधान शीघ्र करने को कहा. फोटो. 28 पूर्णिया 9- विजय खेमका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें