25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध संबंध में ट्रिपल मर्डर में मृतकों में जहर के ट्रेस से आया नया मोड़

अवैध संबंध का मामला

प्रभात फाॅलोअप प्रतिनिधि, अमौर. विगत 23 दिसंबर को अवैध संबंध में अमौर थानाक्षेत्र के आमगाछी पंचायत के रैली बलुआटोली गांव में ट्रिपल हत्याकांड में मृतकों के शरीर में जहर के ट्रेस मिलने से एक बार फिर से कहानी में नया मोड़ आ गया है. यह आशंका है कि गला दबाकर मारने से पहले मृतकों के भोजन में जहरीला पदार्थ मिलाकर दिया गया. ऐसा प्रतीत होता है कि यह जहर काफी कम मात्रा में था ताकि मृतकों को बेसुध किया जा सके. इसके बाद गला दबाकर मार दिया गया. अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम में प्वाइजन की भी बात सामने आ रही है. डॉक्टर ने बेसरा रिजर्व रख लिया है. मंतव्य को भी तत्काल सुरक्षित रखा गया है. गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने देवर और भाभी देवर मो मुज्जफर व नाजरीन को गिरफ्तार कर चुकी है. इस कांड में नाजरीन की दो मासूम बेटियों सजिया और दिलारा और एक भांजा भांजा मो तौकर उर्फ बहिरा की हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस को केवल इतना ही असमंजस दूर करना है कि नाजरीन का अवैध संबंध देवर से है या फिर भांजा से था. दो अलग-अलग बयान पर बिंदुवार जांच अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड में दो मासूम बच्ची व एक किशोर की हत्या हुई थी. इस हत्याकांड में दो तरह की बात सामने आयी. हत्यांकांड में आरोपित महिला नाजरीन पति अख्तर आलम ने अपनी स्वीकारोति बयान में कहा है कि प्रेम प्रसंग में अपने प्रेमी भांजे मो तौकीर उर्फ बहिरा के साथ मिलकर दोनों बेटी की गला दबा कर हत्या की है. वह अपने प्रेमी भांजे के साथ खुदकशी करना चाहती थी. प्रेमी भांजे ने खुद अपने गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. वह भी बिजली के करंट से आत्महत्या करना चाही किन्तु वह बच गई. दूसरी ओर मृतक मो तौकीर उर्फ बहिरा के सौतेले भाई मो मुज्जफर पिता शेख जकीर साकिन रैली बलुआटोली, अमौर ने अपना फर्द बयान अंकित कराया है जिसमें कहा गया है कि इस हत्याकांड को नाजरीन, उसका देवर मो मुज्जफर, देवरानी उरेसा खातुन तथा कुछ अज्ञात व्यक्ति मिलकर अंजाम दिया है. आरोपितों व मृत भांजा के कॉल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि दोनों बयान में से किसका बयान सही है और किसका बयान गलत , इसको लेकर वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू कर दिया गया गया है. जांच में घटनास्थल से जब्त किये गये आरोपितों व मृतकों के तीन मोबाइल नंबरों की सीडीआर खंगालने में पुलिस जुटी है. हत्या के कुछ वक्त पहले जिन नंबरों से आरोपितों व मृतक के मोबाइल नंबर से कहां कहां से कॉल किया गया था और कहां कहां से कॉल आया था, इसका डिटेल्स को ट्रेस किया जा रहा है. नये तथ्य आयेंगे तो देवर-भाभी को पुलिस लेगी रिमांड पर अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान में नये तथ्य सामने आने पर इस हत्याकांड में जेल भेजे गये आरोपित नाजरीन व मो मुज्जफर को पुन: रिमांड में लेकर पूछताछ की जायेगी . दूसरी ओर एफएसएल टीम ने भी घटना स्थल का मुआयना किया था और कई नमूने को एकत्रित किये थे. एफएसएल टीम की जांच रिपोर्ट आने के बाद घटना की वास्तविक स्थिति सामने आने के असार हैं . ………….. पति के अनुसार, बीते चार महीने से बदल गये थे नाजरीन के तेवर प्रतिनिधि, अमौर. पंजाब के होशियारपुर में मजदूरी कर रहे अख्तर ने फोन पर बताया कि उसकी पत्नी नाजरीन रिश्ते में उसकी मौसेरी बहन है. उससे शादी साल 2019 में हुई थी . दो बेटियों ने भी जन्म लिया. अख्तर ने बताया कि उसकी पत्नी का तेवर बीते चार महीनों से बिल्कुल ही बदल गया था. घर में जब मैं रहता था तो वह मेरे सामने तो ठीक-ठाक रहती थी पर जैसे ही घर से बाहर निकलता था उसका रवैया ही बदल जाता था. शाम को जब भी अपनी बेटियो के साथ बातचीत करने को लेकर कॉल करता था तो वह व्यस्त रहने का बहाना करती. बाद में फ्री होकर बात करवाने की बात कहती पर अक्सर बात नहीं कराती थी. वही देर रात को यदि कभी कभी उसे कॉल करता तो उसका मोबाइल व्यस्त बताता था. इस बात को लेकर जब भी पत्नी से कहता तो लड़ना शुरू कर देती ओर कहती आपको बात करना है तो कीजिए और मेरी मर्जी है जिससे चाहूं बात करूं आप रोक नही सकते. फोटो. 27 पूर्णिया 12 परिचय- घटनास्थल का दौरा कर कांड का अनुसंधान करते पुलिस पदाधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें