पूर्णिया विवि में मचे घमासान के बीच आज आएंगे नये कुलपति

योगदान करने के साथ ही नये कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के समक्ष पदाधिकारियों के बीच जारी टकराव को तुरंत खत्म करने की चुनौती होगी

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 6:17 PM

पूर्णिया. पूर्णिया विवि में पदाधिकारियों के बीच मचे घमासान के बीच आज नये कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह आएंगे. योगदान करने के साथ ही नये कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के समक्ष पदाधिकारियों के बीच जारी टकराव को तुरंत खत्म करने की चुनौती होगी. इसके साथ ही इस टकराव की वजह से पूर्णिया विवि की साख में जो कमी आयी है उसे भी दोबारा हासिल करने का लक्ष्य होगा. जानकारी के अनुसार, नये कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह 22 जनवरी को पूर्वाह्न में ही अपना योगदान देंगे. इस संबंध में कुलानुशासक सह उपकुलसचिव (प्रशासन) प्रो. पटवारी यादव ने बताया कि 22 जनवरी को नये कुलपति पूर्णिया आएंगे. गौरतलब है कि इस महीने के प्रथम पखवारे में राजभवन ने प्रो. विवेकानंद सिंह को पूर्णिया विवि के कुलपति के रूप में नियुक्त किया है. हालांकि उनके योगदान करने से पहले पूर्णिया विवि के पदाधिकारियों के बीच जारी मतभेद खुलकर सामने आ गये हैं. अब देखना होगा कि योगदान करने के बाद इन मसलों से नये कुलपति किस प्रकार निबटते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version