कड़ाके की ठंड से होने वाली है नये साल की शुरुआत
चार दिन खूब सताएगी सर्दी
चार दिन खूब सताएगी सर्दी, बर्फीली हवा से होगा कनकनी का अहसास
इस बीच बनी है बारिश की संभावना, तापमान में गिरावट से शीतलहर का संकेत
पूर्णिया. पहली जनवरी को पिकनिक पर जाना है तो ठंड से बचाव की पूरी तैयारी कर लें. इस बार नये साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ होने वाली है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले दो दिनों के दौरान मौसम में और बदलाव की संभावना है. मौसम इंडेक्स के अनुसार 28 दिसम्बर को कई जगह आसमान में बादल छाए रहेंगे जबकि कहीं-कहीं हल्की बारिश की भी संभावना है. अमूमन यही स्थिति 29 दिसम्बर को भी रह सकती है जिससे नए साल के शुरुआती दिनों में तापमान में गिरावट के आसार हैं. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस दौरान कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 26.0 एवं न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
दरअसल, मौसम ने फिर एकबार करवट बदल लिया है. इससे ठंड अब बढ़ने के आसार हैं. दो दिन पहले तक सुबह-शाम ठंड और दोपहर में जहां गर्म अहसास हो रहा था वहीं गुरुवार से दिन में भी कनकनी शुरूहो गई है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण जिले में तापमान भी गिरने वाला है जिससे ठंड बढ़ेगी जबकि रात में ठिठुरन बढ़ने की संभावना है. इधर, हल्के कोहरे के साथ गुरुवार की सुबह हुई पर सात बजे के बाद ही सूर्य के दर्शन हो गये. अन्य दिनों की अपेक्षा गुरुवार की सुबह कनकनी कुछ अधिक ही थी. हालांकि धूप निकलने के बाद लोग धूप सेंकने के लिए घरों की छतों पर आए. धूप में गर्मी जरुर थी पर नम हवा के झोंके सिहरन पैदा कर रहे थे. अपराह्न तीन बजे तक तो धूप का असर दिखा पर चार बजते-बजते आसमान में धुंध छा गया जिससे शाम जैसा नजारा दिखने लगा. इस बीच हवा भी तेज हो गई जिससे ठंड का अहसास होने लगा. वैसे, इस मौसम में शाम के सात बजे के बाद शहर की चहल-पहल कम हो जा रही है.————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है