न्यू ईयर का जश्न
——————–
सर्द हवाओं पर भारी पड़ा युवाओं का जोश, मस्ती में हुए लोग मदहोश
पिकनिक स्पॉट बना काझा कोठी, पार्क और ध्रुव उद्यान में भी हुई मस्ती
मंदिरों में दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड, पूर्णिया सिटी में लगा जाम
——————
सतरंगी रोशनी वाले पटाखों के धमाकों के साथ आखिरकार सर्द हवाओं से सनी कंपकपाती रात खत्म हुई और पूर्णिया ने नये साल का खैरमकदम किया. सर्द हवाओं पर जश्न का जोश भारी पड़ गया और फिर शुरू हो गई मौज-मस्ती जिसमें युवाओं ने जमकर धमाल मचाया. इसके साथ ही शुरु हो गया जश्न का दौर जिसमें न तो उम्र की कोई सीमा रही और न ही वक्त का कोई बंधन. सबके सब झूमते-गाते नजर आए, खूब मस्ती की…जो मिला उसी से सेलिब्रेट किया-हैप्पी न्यू इयर…! उधर, नये साल के पहले दिन लोगों ने कहीं मंदिरों में पूजा की तो कहीं गुरुद्वारा में मत्था टेका. किसी ने दुआएं की, किसी ने मन्नतें मांगी तो किसी ने अरदास किया. यही वजह है कि बुधवार को शहर और आसपास के मंदिरों, गुरुद्वारा और चर्च में काफी भीड़ जुटी.
————————————–ध्रुव उद्यान और काझा कोठी में दिखा रौनक का नजारा
पूर्णिया. जिला मुख्यालय से दस किमी. दूर काझा कोठी और शहर के ध्रुव उद्यान में रौनक का नजारा दिखा. दोनों ही पिकनिक स्पॉटों पर युवाओं ने जमकर नये साल का जश्न मनाया और मौज-मस्ती की. कोई गा रहा था तो कोई नाच रहा था, तो कोई उछलकूद मचाने में मगन था. क्या बच्चे और बूढ़े… किसी पर भी फिजां में पसरी ठंड का असर नहीं दिखा. बूढ़े-बच्चे, जवान और महिलाएं सबके सब नये साल की खुशी में झूम रहे थे. सुबह से ही यहां लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था. खास बात यह दिखा कि कई लोग पूरे परिवार के साथ आए थे. हालांकि युवकों की टोलियां भी कम नहीं थी पर अराजकता का कोई माहौल नहीं था. कोई डीजे म्यूजिक की धुन पर थिरक रहा था तो कोई बच्चों के संग बॉल खेल रहा था. महिलाएं लजीज व्यंजन बनाने में व्यस्त हो गईं थी। कुछ लोग ऐसे भी थे जो रेडिमेड व्यंजन लेकर पहुंचे थे और म्यूजिक की धुन पर थिरकते हुए खा-पी रहे थे. इधर, शहर का राजेन्द्र बाल उद्यान और टैक्सी स्टैंड के समीप स्थित पार्क भी गुलजार रहा जहां लोग बच्चों के साथ पिकनिक के लिए पहुंचे हुए थे.मंदिरों में देवी का दर्शन कर चढ़ाया गया चढ़ावा
पूर्णिया. नव वर्ष की पहली सुबह के साथ ही मंदिरों में घंटे-घड़ियाल की आवाज गूंजने लगी. भक्तों ने नववर्ष की शुरुआत मंदिरों में देवी-देवताओं का दर्शन-पूजन से की. इस दौरान भक्तों ने अपने घर-परिवार की सुख-समृद्धि के लिए मन्नतें मांगी. इस दौरान देवी के जयकारों से साथ भक्त नववर्ष जीवन में खुशहाली लेकर आए की कामना करते दिखे. पूर्णिया सिटी स्थित पुरणदेवी मंदिर और पूर्णेश्वरी काली मंदिर में पौ फटने से पहले ही श्रद्धालु जुटने लगे थे. दस बजते बजते सिटी में इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि जाम का संकट पैदा हो गया. यहां दोपहर बाद तक पैदल निकलना मुश्किल हो रहा था. इधर चूनापुर स्थित माता स्थान और केनगर के कामाख्या स्थान में दिन भर श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा जबकि कसबा के गुप्त काली मंदिर में भी खूब भीड़ जुटी. कड़क ठंड की वजह से कई लोग अपने मोहल्ले के मंदिरों में ही दर्शन-पूजन कर घर लौट आए.गुरुद्वारा में सिख समाज के लोगों ने किया अरदास
पूर्णिया. नव वर्ष पर पिकनिक पर जाने की बजाय सिख समाज का बड़ा तबका गुरुद्वारा पहुंचा जहां सबने मत्था टेका और अपने परिवार और देश की समृद्धि के लिए अरदास किया. शहर के गुरुद्वारा में बुधवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी. आने-जाने का सिलसिला पूरे दिन चला पर तमाम लोगों ने गुरुनानक देव से विनती की कि अपना शहर विकास की कतार में सबसे आगे खड़ा हो, हर घर-परिवार में खुशाहली आए और पूरे देश में शांति व सौहार्द का माहौल बना रहे . उधर, पूर्णिया सिटी स्थित गुरुद्वारा में भी लोग पहुंचे और मत्था टेक कर प्रार्थना की. गुलाबबाग के गुरुवचन सिंह ने बताया कि गुरुनानक देव के दरबार में उनकी प्रार्थना अवश्य सुनी जाएगी.
विगत की विदाई संग देर रात हुआ आगत का स्वागत
पूर्णिया. नव वर्ष की सुबह का इंतजार किए बगैर पूर्णियावासियों ने देर रात में ही विगत को विदा कर झूमते-नाचते हुए आगत वर्ष का स्वागत किया. शहर में कई जगह रात में भी जश्न मना कर पूरी मौज-मस्ती के साथ आनंद उठाया. न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए शहर के गुलाबबाग जीरोमाइल स्थित मेफेयर होटल में नृत्य और संगीत की एक अलग महफिल सजायी गई जिसमें देर रात तक शहर के लोग झूमते-नाचते रहे. लोगों का जोश देखते ही बन रहा था. शहर में कई अन्य स्थलों पर भी जश्न मनाया गया. सबने अपनी स्टाइल में बीते साल को विदा कर नए साल का खैरमकदम किया. घड़ी की सुइयां जैसे ही एक साथ 12 पर मिलीं पूरा माहौल ही बदल गया. कहीं हैपपी न्यू इयर को बोल गूंजने लगे तो कहीं पटाखे फूटने लगे. पटाखों की गूंज के बीच एक दूसरे को बधाइयां देते रहे. शहर के हॉस्टलों और लॉजों में अलग ही माहौल था. लड़के हॉस्टलों की छत पर चढ़ गये थे और जोर-जोर से हैपी न्यू इयर के नारे लगा रहे थे.———————————
फोटो. 1 पूर्णिया 1- शहर के पंचमुखी मंदिर में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु2- पूर्णिया सिटी काली मंदिर में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु
3- शहर के ध्रुव उद्यान में एक दूसरे को केक खिला कर खुशी का इजहार करते हुए4-काझा कोठी पार्क में सेल्फी लेते हुए
5- पूर्णिया सिटी काली मंदिर परिसर में सेल्फी लेती हुई छात्राएं6- शहर के टैक्सी स्टैंड स्थित सेल्फी लेती एक परिजन
7- काझा कोठी पार्क में कैमरे में कैद करते हुए न्यू इयर की तस्वीर8-मश्ती करते ग्रीन पार्क में बच्चे
9- ध्रुव उद्यान में जश्न मनाते बच्चे10- काझा कोठी पार्क में पिकनिक मनाते हुए एक परिवार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है