1. विरासतों की धरती पूर्णिया को निरंतर बेहतर एवं समुन्नत बनाने के साथ नये साल में नई पीढ़ी को बेहतर भविष्य देने के लिए समन्वित प्रयास का संकल्प है. कृषि, उद्योग एवं अन्य क्षेत्रों में भी काफी प्रयास हुए हैं. उम्मीद है कि नये साल में इसका फलाफल देखने को मिलेगा जिससे पूर्णिया विकास की कतार में हमेशा आगे रह सके और आने वाले दिनों में पूर्णिया नये स्वरुप में दिख सके. कुंदन कुमार, जिलाधिकारी, पूर्णिया फोटो. 31 पूर्णिया 12 2. साहित्य के क्षेत्र में पूर्णिया की धरती समृद्ध रही है पर बदलते परिवेश में थोड़ा ठहराव आया है. मैं तो कहानियां लिखता रहा हूं, लिखते ही जाना है. कोशिश हमेशा से रही है कि शांति का वातावरण बना रहे और साहित्य का क्षेत्र भी प्रकाशित होता रहे और संकल्प भी यही है. नई पीढ़ी से भी हमारी यही उम्मीद है कि पूरी उर्जा के साथ अंधियारा को दूर भगाने के लिए सृजनशील रहें. डाॅ चन्द्रकिशोर जायसवाल, साहित्यकार, उपन्यासकार फोटो. 31 पूर्णिया 13 3. नये साल में एक जिम्मेदार शिक्षिका और साहित्य साधिका होने के नाते मेरा संकल्प यही है कि आशावादिता और उम्मीद के सकारात्मक भाव के साथ अपने दोनों ही कार्यों का पूरी उर्जा के साथ निर्वहन कर सकूं. इस बीच कई महत्वपूर्ण कार्यों का श्री गणेश करना भी मेरे संकल्प में शामिल है. सभी कार्यों को ईश्वर की सबसे बड़ी देन अच्छे स्वास्थ्य के साथ पूरा करना है. डॉ निरुपमा राय, प्राध्यापिका, साहित्यकार, पूर्णिया फोटो. 31 पूर्णिया 14 4. नये साल में नई उर्जा के साथ चिकित्सा के साथ सामाजिक क्षेत्र में रचनात्मक कार्य करने का संकल्प मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है. यह कोशिश होगी कि अपना काम ईमानदारी हो,दोष निकालने की बजाय खुद को और दूसरे का सम्मान, जरुरतमंदों की यथा संभव मदद और एक आदर्श भारतीय बनें. अन्य लोगों के लिए भी जिम्मेदार और सामाजिक नागरिक बनने का संदेश है. डाॅ देवीराम, फिजिशियन, पूर्णिया फोटो. 31 पूर्णिया 15
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है