नवजात तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, महिला समेत तीन गिरफ्तार

एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने ग्राहक बनकर नवजात को किया बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 7:42 PM

एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने ग्राहक बनकर नवजात को किया बरामद पूर्णिया एसपी कार्तिकेय के शर्मा के मार्गदर्शन में पूर्णिया पुलिस ने नवजात तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान गिरोह में शामिल एक महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में मधुबनी थाना क्षेत्र के लंका टोला की संगीता रानी, कटिहार जिले के फलका थाना अंतर्गत छोटी चादर का अंकित राज व अविनाश कुमार शामिल है. बुधवार को एएसपी आलोक रंजन ने नवजात तस्कर गिरोह का खुलासा करते हुए कहा कि 10-12 दिन के एक नवजात की बिक्री के लिए तस्कर गिरोह के सदस्य ग्राहक खोज रहे थे. इस आशय की सूचना एसपी को एक माह से मिल रही थी कि शहर में नवजात तस्कर गिरोह का सदस्य जिसका मोबाइल नंबर 7970932267 है. वह बच्चा खरीद फरोख्त का काम कर रहा है. एक नवजात बच्चे की बिक्री के लिए एक लाख रुपये लेने की बात चल रही थी. एसपी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक शत्रुघ्न मंडल एवं पुलिस निरीक्षक लाल बहादुर के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. इस दल के कुछ सदस्य को खरीदार बनाकर गिरफ्तार किये गये तस्कर से बात करायी गयी. बच्चों की तस्करी करने वाले अभियुक्त खरीदार बने हुए पुलिसकर्मी को पूर्णिया के भिन्न-भिन्न जगहों पर बुलाते रहे. बातचीत के दौरान अंत में नवजात को एक लाख रुपये में केनगर थाना क्षेत्र के सत्यम धर्मकांटा के पास सौंपने पर बात बनी. पुलिस की टीम सादे लिबास में एक लाख रुपये लेकर धर्मकांटा के पास मंगलवार की देर रात को पहुंची और मौके से तस्करी में शामिल अभियुक्तों को पकड़ लिया. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली कि बरामद नवजात पूर्णिया जिला का ही है. उन्होंने बताया कि इस गिरोह में तीन और लोग शामिल हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला संगीता रानी शहर के विभिन्न अस्पतालों में बच्चा डिलीवरी का काम करती है. पूछताछ से पता चला है कि गिरोह के लोग अब तक दो नवजात को बेच चुके हैं. जो बच्चा बरामद किया गया वह तीसरा बच्चा है, जिसे एक लाख रुपये में बेचा जा रहा था. उन्होंने बताया कि गठित टीम में बचपन बचाओ आंदोलन के सदस्य व एडीसीपीयू शामिल थे. बरामद बच्चे को एडीसीपीयू की निगरानी में विशिष्ट दत्तक संस्थान में रखा गया है. टीम में सदर थाना के पुअनि बबीता कुमारी, के नगर थाना के पुअनि नेहा कुमारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे. फोटो. 13 पूर्णिया 25- गिरफ्तार अभियुक्त.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version