नवविवाहिता को संदेश देने जा रहे पिता की ट्रेन हादसे में हुई मौत
बेटी के ससुराल संदेश देने जा रहे थे पिता
भवानीपुर. करीब 10 दिन पहले ब्याही बेटी के ससुराल संदेश देने जा रहे पिता की कुर्सेला स्टेशन गुमटी के पास ट्रेन हादसे में मौत हो गयी. इस घटना से नगर पंचायत भवानीपुर के वार्ड संख्या 5 में मातम पसर गया. मृतक मिलन कुमार (35) भवानीपुर नगर पंचायत निवासी सूर्य देव ठाकुर का पुत्र था. जानकारी के अनुसार, मिलन कुमार ने अपनी इकलौती पुत्री की शादी बीते 19 अगस्त को की थी. जहां चंद रोज पहले घर शहनाई की आवाज से गूंज उठा था, आज उसी घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बीती संध्या मिलन अपनी बेटी के यहां हाजीपुर संदेश देने जा रहा था. हाजीपुर जाने के लिए भवानीपुर से कुर्सेला ट्रेन पकड़ने के लिए गया था. जिस ट्रेन को वह पकड़ने गया था संयोगवश उस ट्रेन पर वह चढ़ नहीं पाया. दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी उसके पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर कुर्सेला रेलवे पुलिस ने दी. घटना की सूचना पाकर परिवार के सभी लोग कुर्सेला पहुंचे. कुर्सेला पहुंचते ही घर के सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. रेलवे पुलिस की अभिरक्षा में शव को अंत्यपरीक्षण लिए कटिहार भेज दिया गया. अंत्यपरीक्षण के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया. शव पहुंचते ही चीत्कार मच गया. वही पुत्र गुड्डू और छोटू का रो-रो कर बुरा हाल है. वही पत्नी रो-रो कर मूर्छित हो जाती है. घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य पार्षद सावन कुमार वार्ड पार्षद प्रभात कुमार वार्ड पार्षद प्रीति देवी बाजार निवासी मधुसूदन यादुका ,अजय यादुका, विमल यादुका, बिंदेश्वरी विमल, रामचंद्र भगत, हृदय कुमार भगत, डॉ ब्रह्मदेव यादव, राजकुमार यादुका सहित दर्जनों लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की. फोटो. 30 पूर्णिया 18- मृतक का फाइल फोटो 19- शव के पास बैठा परिवार में मातमी सन्नाटा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है